अप-टू-डेट कौन नहीं दिखना चाहता है। बात अगर ट्रेडिशनल ऑउटफिट की करें तो आजकल कई तरह के डिजाइन और पैटर्न आपको मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। वहीं आजकल हम और आप हैवी ऑउटफिट के लिए सूट को भी बेहद पसंद कर रहे हैं, लेकिन अगर आप उस सिंपल सूट से बोर हो गई हैं तो आप शरारा सूट को ट्राई कर सकती हैं।
बता दें कि आजकल कई तरह के शरारा मार्केट में आपको नजर आ जाएंगे, लेकिन अगर आप शरारा को स्टाइल करते समय कंफ्यूज हो जाती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं शरारा सूट के लेटेस्ट डिजाइन और बताने वाले हैं उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।
शोर्ट अनारकली के साथ शरारा
बता दें कि यह ऑउटफिट डिजाइनर मसाबा गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया है, लेकिन आप इसे लोकल डिजाइनर की मदद लेकर रीक्रिएट भी करवा सकती हैं। अगर आप क्लासी लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो आप इस तरह की गोल्ड फॉयल प्रिंट को चुन सकती हैं।
HZ Tip : अगर आप प्लस साइज हैं तो इस तरीके का ऑउटफिट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ऐसी ऑउटफिट के साथ आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल को बनाएं। साथ ही ज्वेलरी के लिए कुंदन वर्क को चुनें। (शरारा के नए डिजाइन)
इसे भी पढ़ें :सिंपल सलवार-सूट से बोर हो गई हैं तो ट्राई करें इन शरारा डिजाइंस को, देखें तस्वीरें
फ्लोरल नेट शरारा
ऐसा डिजाइन खासकर लंबे कद वाले बॉडी टाइप पर खिलकर नजर आता है। बता दें कि यह शरारा डिजाइनर सीमा गुजराल द्वारा स्टाइल किया गया है, लेकिन आप चाहे तो इससे मिलता-जुलता ऑउटफिट अपने आस-पास के लोकल टेलर की मदद लेकर भी बनवा सकती हैं।
HZ Tip : ऐसे ऑउटफिट के साथ आप बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल को चुनें ताकि आपका लुक ऑउटफिट से मैच करें। साथ ही आप चाहे तो इसे हल्दी और महंदी फंक्शन के लिए भी ट्राई कर सकती हैं। (पाकिस्तानी शरारा सूट के डिजाइन)
इसे भी पढ़ें :क्या आप भी जानती हैं कुर्ता और कुर्ती के बीच अंतर?
कटदाना वर्क शरारा
एम्ब्रॉयडरी वर्क कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। इस तरीके का वर्क एवरग्रीन रहता है। बता दें कि ऐसा डिजाइन हर तरह के बॉडी टाइप को आसानी से सूट करता है। साथ ही इस तरीके के ऑउटफिट के साथ आप चोकर और स्टड्स इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके का ऑउटफिट आपको करीब 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip : इस तरीके के ऑउटफिट के साथ आप बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल से लेकर ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये शरारा सूट के डिजाइन और इनको स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
Image Courtesy : houseofmasaba, royalanarkali, ogaan
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों