herzindagi
sharara for wedding hindi

इस वेडिंग सीजन ट्राई करें शरारा सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस

आजकल शरारा के कई डिजाइन आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मार्केट में नजर आ जाएंगे, लेकिन अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ऑउटफिट चुनना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-11-23, 16:07 IST

अप-टू-डेट कौन नहीं दिखना चाहता है। बात अगर ट्रेडिशनल ऑउटफिट की करें तो आजकल कई तरह के डिजाइन और पैटर्न आपको मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। वहीं आजकल हम और आप हैवी ऑउटफिट के लिए सूट को भी बेहद पसंद कर रहे हैं, लेकिन अगर आप उस सिंपल सूट से बोर हो गई हैं तो आप शरारा सूट को ट्राई कर सकती हैं।

बता दें कि आजकल कई तरह के शरारा मार्केट में आपको नजर आ जाएंगे, लेकिन अगर आप शरारा को स्टाइल करते समय कंफ्यूज हो जाती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं शरारा सूट के लेटेस्ट डिजाइन और बताने वाले हैं उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।

शोर्ट अनारकली के साथ शरारा

short anarkali sharara

बता दें कि यह ऑउटफिट डिजाइनर मसाबा गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया है, लेकिन आप इसे लोकल डिजाइनर की मदद लेकर रीक्रिएट भी करवा सकती हैं। अगर आप क्लासी लुक कैरी  करना पसंद करती हैं तो आप इस तरह की गोल्ड फॉयल प्रिंट को चुन सकती हैं।

HZ Tip : अगर आप प्लस साइज हैं तो इस तरीके का ऑउटफिट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ऐसी ऑउटफिट के साथ आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल को बनाएं। साथ ही ज्वेलरी के लिए कुंदन वर्क को चुनें। (शरारा के नए डिजाइन)

इसे भी पढ़ें : सिंपल सलवार-सूट से बोर हो गई हैं तो ट्राई करें इन शरारा डिजाइंस को, देखें तस्वीरें

फ्लोरल नेट शरारा

floral sharara set

ऐसा डिजाइन खासकर लंबे कद वाले बॉडी टाइप पर खिलकर नजर आता है। बता दें कि यह शरारा डिजाइनर सीमा गुजराल द्वारा स्टाइल किया गया है, लेकिन आप चाहे तो इससे मिलता-जुलता ऑउटफिट अपने आस-पास के लोकल टेलर की मदद लेकर भी बनवा सकती हैं।

HZ Tip : ऐसे ऑउटफिट के साथ आप बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल को चुनें ताकि आपका लुक ऑउटफिट से मैच करें। साथ ही आप चाहे तो इसे हल्दी और महंदी फंक्शन के लिए भी ट्राई कर सकती हैं। (पाकिस्तानी शरारा सूट के डिजाइन)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : क्या आप भी जानती हैं कुर्ता और कुर्ती के बीच अंतर?

कटदाना वर्क शरारा

cutdana work sharara

एम्‍ब्रॉयडरी वर्क कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। इस तरीके का वर्क एवरग्रीन रहता है। बता दें कि ऐसा डिजाइन हर तरह के बॉडी टाइप को आसानी से सूट करता है। साथ ही इस तरीके के ऑउटफिट के साथ आप चोकर और स्टड्स इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके का ऑउटफिट आपको करीब 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरीके के ऑउटफिट के साथ आप बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल से लेकर ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। 

 

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये शरारा सूट के डिजाइन और इनको स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

Image Courtesy : houseofmasaba, royalanarkali, ogaan

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।