herzindagi
sharara stitching tips for short height girls

Sharara Fashion: लंबी दिखने के लिए शरारा सिलवाते समय रखें इन बातों का ख्याल, छोटी हाइट वालों के लिए हैं बेहद खास

अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आपको हर छोटी-बड़ी चीज को सोच-समझकर ही स्टाइल चुनना चाहिए। इसके लिए आप सेलेब्स के स्टाइलिश लुक्स को फॉलो कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-11, 13:34 IST

स्टाइलिश दिखना हम सभी पसंद करते हैं। इसके लिए हम अपने लुक को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही स्टाइल करना चाहते हैं। ट्रेडिशनल वियर की बात करें तो आजकल शरारा को पहनना बेहद पसंद किया जा रहा है। इसके कई रेडीमेड डिजाइंस आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफ़लाइन मार्केट तक में आसानी से मिल जाएंगे।

कई बार हम रेडीमेड खरीदने की जगह पर शरारा सेट सिलवाना पसंद करते हैं। खासकर कम हाइट वालों को मनचाही फिटिंग न मिलने के कारण हाइट में और भी ज्यादा छोटे दिखने लगते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं शरारा सिलवाने के कुछ टिप्स जिनकी मदद लेकर आपकी  हाइट दिखेगी लंबी।

शरारा का डिजाइन किस तरह से चुनें?

sharara set design

वैसे तो आप किसी भी तरह के शरारा को स्टाइल कर सकते हैं, लेकिन अगर आपकी हाइट कम है और आप लंबी दिखना चाहती हैं तो स्ट्रैट शरारा डिजाइन चुनें। ऐसा इसलिए क्योंकि ये एक ऐसा इल्लुजन क्रिएट करते हैं कि आपकी टांगे लंबी नजर आने लगती है और लंबी दिखती हैं। इसके अलावा अगर आप कट डिजाइन वाला शरारा पहनना चाहती हैं तो कट को आप घुटनों से नीचे ही रखें। ऐसा करने से आपकी हाइट असल से ज्यादा लंबी नजर आने लगेगी।

इसे भी पढ़ें: पतली दिखने के लिए सूट के इन लेटेस्ट डिजाइंस को करें अपनी वार्डरोब में शामिल

शरारा का पैटर्न किस तरह का होना चाहिए?

मार्केट में आजकल डिजाइंस, प्रिंट्स और पैटर्न की कोई कमी नहीं है, लेकिन अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो बारीक प्रिंट के डिजाइन वाले फैब्रिक को चुनें। वहीं अगर आप बड़े-बड़े डिजाइन के प्रिंट चुनती हैं तो आपके लुक की हाइलाइट वे प्रिंट होंगे, जिसके कारण आपकी हाइट ज्यादा हाइलाइट होकर नजर आएगा। इसलिए कोशिश करें कि आप बारीक डिजाइन के प्रिंट या पैटर्न वर्क को ही शरारा बनवाने के लिए चुनें। (शॉर्ट कुर्ती के नए डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें: Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

शरारा की फिटिंग किस प्रकार की चुनें?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)

 

शरारा की बेस्ट फिटिंग पाने के लिए उपर के तरफ से आप शरारा को हल्का लूज रखें और कट के बाद शरारा के लिए पोंचा थोड़ा और लूज करें। ध्यान रहे कि आप ज्यादा लूज फिटिंग न ही करवाएं अन्यथा आपका कद असल से भी कम नजर आने लगेगा। इसके लिए आप पोंचा बनाते समय फ्रिल डिजाइन भी बना सकती हैं।

 

अगर आपको लंबी दिखने के लिए शरारा सिलवाने के ये खास टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।