Bangle Designs For Married Women: ट्रेडिशनल लुक में जान डालने के लिए हम गहने पहनना पसंद करते हैं। वहीं हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम हर तीज-त्योहार के मौके पर चूड़ियां पहनते हैं।
Fancy Bangle Designs: सावन का महीना शुरू हो चुका है और हरियाली तीज आने वाली है। तो आइए आज हम आपको दिखाने वाले हैं हरे रंग की चूड़ियों के डिजाइंस। साथ ही, दिखाएंगे कैसे इन चूड़ियों को आप लाल-पीली चूड़ियों के साथ में कर सकते हैं स्टाइल-
हरियाली तीज के मौके पर आप हाथों को फैंसी लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के चौड़े कंगन के साथ में हरी चूड़ियों को पहन सकती हैं। इन कंगन में आपको पर्ल डिजाइन या कुंदन में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। हरे के साथ कंगन में ज्यादातर गोल्डन कलर को स्टाइल किया जाता है।
हरे के साथ लाल रंग की चूड़ियां बेहद खूबसूरत नजर आती हैं।आप चाहें, तो कांच की हरी चूड़ियों के साथ लाल रंग के चौड़े कंगन भी हाथों में पहन सकती हैं। इसमें आपको मिरर वर्क वाली राजस्थानी डिजाइन में वेरायटी मिल जाएंगी। ग्रीन और रेड के मारवाड़ी चूड़ी में आपको इस तरह के कुंदन वर्क वाले डिजाइन भी देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Choodi Designs: पतले और छोटे हाथों पर खूब जचेंगी ये हरी-लाल चूड़ियां, देखें नए डिजाइंस
हरी और लाल के अलावा आप चाहें, तो पीले रंग की चूड़ियां भी शामिल कर सकती हैं। पीले और लाल के साथ हरा रंग बेहद खूबसूरत नजर आता है। इन तीन रंग की चूड़ियों के साथ मोती वाली पर्ल चूड़ियां या कंगन पहनकर आप सेट को पूरा कर सकती हैं। आप चाहें, तो कंगन के साथ आप केवल हरे रंग की चूड़ियों की मदद से सेट कर कम्प्लीट कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Green Bangles: कलाइयों पर खूब जचेंगी हरी रंग की चूड़ियों के ये नए सेट, देखें डिजाइंस
रंग-बिरंगी चूड़ियां पहनना हम सभी पसंद करते हैं। वहीं हरे रंग के साथ में मैच होने वाले कलर कंट्रास्ट जैसे पीला, लाल, गुलाबी और नीली चूड़ियां भी बेस्ट रहेंगी। इस तरह के कलर वाली चूड़ियों के साथ में आप गोल्डन कलर की चमकीली चूड़ियों की मदद से सेट को पूरा कर सकती हैं। देखने में इस तरह की चूड़ी सेट बेहद फैंसी नजर आते हैं।
अगर आपको हाथों के लिए चूड़ी की ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Chooda Bazar,Taj Bridal Store, Meesho,mbskart,etsy, punjabi bridal bangles, punjabi traditional jewellery
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।