Raksha Bandhan पर स्टाइल करें अनारकली सूट, दिखेंगी खूबसूरत

रक्षाबंधन पर सुंदर नजर आने के लिए आप अनारकली सूट को स्टाइल कर सकती हैं। आपको इस तरह के डिजाइन में अलग-अलग तरह के सूट मिल जाएंगे। जिसे वियर करके लुक अच्छा लगेगा।
image

रक्षाबंधन का त्योहार बेहद खास होता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अच्छे डिजाइन वाले अनारकली सूट को वियर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अनारकली सूट को पहनने से लुक अच्छा नजर आता है। साथ ही, आपकी तस्वीरें भी काफी सुंदर नजर आएंगी। इस बार आप कुछ ट्रेंडी डिजाइन को ट्राई करें। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह के अनारकली सूट को वियर कर सकती हैं।

एम्ब्राइडरी वर्क वाले अनारकली सूट को करें वियर

आप सुंदर नजर आएंगी। जब आप एम्ब्राइडरी वर्क वाले अनारकली सूट को वियर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह के सूट को पहनकर लुक अच्छा लगेगा। इसमें आपको नीचे की तरफ आपको एम्ब्राइडरी वर्क मिलेगा। इसी के साथ स्लीव्स पर भी आपको हैवी वर्क मिलेगा। इसी के साथ आपको दुपट्टा भी हैवी वर्क में मिलेगा। इससे लुक काफी अच्छा लगेगा। इस तरह के सूट आपको मार्केट में 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगा।

Embrodery work anarkali suit

पैच वर्क वाला अनारकाली सूट करें वियर

सुंदर दिखाई देंगी जब आप फोटो में नजर आने वाले अनारकली सूट को वियर करेंगी। इस तरह के सूट में आपको नेकलाइन, स्वील्स और नीचे के हिस्से में पैच वर्क मिलेगा। इस तरह के सूट में आपको दुपट्टा हैवी वर्क में मिलेगा। इसे पहनने के बाद लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा। साथ ही, आप राखी पर सुंदर नजर आएंगी। मार्केट में आपको इस तरह के सूट 1,000 से 2,000 रुपये में मिल जाएंगे।

suit designs for women (2)

इसे भी पढ़ें: Anarkali Suit: खास इवेंट के लिए परफेक्ट हैं ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले अनारकली सूट, देखें डिजाइंस

प्लेन वर्क वाला अनारकली सूट करें वियर

आप राखी के मौके पर सुंदर और सिंपल नजर आने के लिए प्लेन वर्क वाले अनारकली सूट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आपको सिर्फ नेकलाइन पर गोटा वर्क मिलेगा। इसका दुपट्टा आपको सिल्क डिजाइन में मिलेगा। इससे सूट का लुक अच्छा नजर आएगा। इस तरह के सूट को आप दोबारा भी खरीदकर पहन सकती हैं। इसके साथ आप हैवी डिजाइन वाली ज्वेलरी को वियर करें।

simple suit style

इसे भी पढ़ें: Anarkali suit Designs: खास मौकों पर रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट हैं ये अनारकली सूट, देखें डिजाइंस

इस बार ट्राई करें ये अनारकली सूट डिजाइंस। राखी पर इसे पहनकर आप अच्छी नजर आएंगी। साथ ही, आपका लुक सबसे अलग दिखाई देंगा। बस आपको अपनी सही फिटिंग के हिसाब से इस तरह के सूट को खरीदकर पहनना है। इससे आपको आगे इसे पहनने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra, krisha fashion,CRAFTLE, CaniBani

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP