अगर साड़ी के साथ ब्लाउज नहीं सिलवा पाई तो कुछ खास ट्राई करें

  • Abha Yadav
  • Editorial
  • Updated - 2019-09-23, 16:03 IST

कितना अच्छा हो जब आपको साड़ी को ब्लाउज के अलावा किसी और पर पहनने के स्टाइलिश तरीके पता हों। ये खास तरीके बता रही है फैशन डिजाइनर प्रगति नागपाल।

blouse main
blouse main

हर महिला के लिए साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसे किसी भी मौके पर पहना जा सकता है। साड़ी का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। ये हमेशा ट्रेंड में रहती हैं। लेकिन जब साड़ी के साथ ब्लाउज सिलवाने की बात होती है तो महिलाओं को समझ नहीं आता की कैसा ब्लाउज सिलवाया जाएं। फेस्टिव सीजन में अक्सर ऐसा होता है की महिलाएं काम में उलझी होने के कारण अपना ब्लाउज समय से नहीं सिलवा पाती या टेलर के पास ज्यादा समय न होने के कारण आपका ब्लाउज तैयार नहीं हो पाता है । ऐसे में चिंता की कोई बात नहीं। आप कुछ स्टाइलिश ब्लाउज पहले से ही सिलवा कर रखें जो आपकी साड़ी को स्टाइलिश बनाएं। आप रेडीमेड ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। अब तक आपने साड़ी को सिर्फ सिंपल ब्लाउज या ब्लाउज के डिफरेंट नेक डिजाइन के साथ ही पहना होगा लेकिन कितना अच्छा हो जब आपको साड़ी को ब्लाउज के अलावा किसी और पर पहनने के स्टाइलिश तरीके पता हों। ये खास तरीके बता रही है फैशन डिजाइनर प्रगति नागपाल।

साड़ी के लिए महिलाओं कि जो क्रेज पहले था वही आज भी है और हमेशा रहेगा। लेकिन इसके साथ ब्लाउज कैसा और किस तरह कैरी करना इसका तरीका फैशन के अनुसार बदलता रहता है। अगर आपको सिंपल साड़ी को फैशनेबल बनाना है और हर ओंकेजन पर एक जैसा स्टाइल नही अपनाना है तो आप इसमें जरा स्टाइल एक्सपेरिमेंट करके देखिए। बदलते ट्रेंड और फैशन के इस दौर में हम आपको कुछ अलग हट कर पहनने के लिए आइडिया देंगें , जो कि आपको एकदम अलग और आकर्षक लुक देगा। अब से ट्रेंडी पारम्परिक या वेस्टर्न लुक के लिए आप क्रॉप-टॉप, केडिया, शर्ट या टी-शर्ट आदि को साड़ी के साथ पहनें ये आपको सबसे अलग हट कर दिखायेगा।

इसे भी पढ़ें: फैशन वीक की ऐसी साड़ियां जिन्हें आप भी कर सकती हैं ट्राई

ब्लाउज की जगह केडिया पहनें

blouse inside

गुजरात में प्रचलित, प्रसिद्ध और नए लुक वाला यह केडिया वस्त्र अक्सर धोती के साथ ही पहना जाता रहा है। लेकिन अब आप केडिया को साड़ी के साथ ब्लाउज के स्थान पर भी पहन सकती हैं। यह आपकी साड़ी को और आकर्षक लुक देगा। केडिया वस्त्र को आप साड़ी के साथ किसी भी फॉर्मल से लेकर पार्टी वियर के तौर पर पहन सकती हैं। ये साड़ी के साथ बहुत स्टाइलिश लगता है। जिससे आपका पूरा लुक ही चेंज हो जाता हैं।

क्रॉप टॉप पहनें

blouse inside

क्रॉप टॉप का प्रयोग आप इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक हर तरह के लुक के लिए कर सकती हैं। अब तक आप क्रॉप टॉप को आप जींस, स्कर्ट और लहँगे के साथ पहनती आई होंगी, लेकिन अब इसे साड़ी के साथ पहनें। यह आपके एक अलग और नया लुक देगा। हालाँकि क्रॉप टॉप का प्रचलन काफ़ी लम्बे समय से है, परन्तु शायद ही आपने इसे कभी साड़ी के साथ पहना होगा। यह आपको किसी भी शादी या पार्टी में एक नया लुक देगा। आजकल बाजार में क्रॉप टॉप की ढेरों वेरायटी मौजूद है। आप कोई सा भी क्रॉप टॉप चुन सकती हैं। चुनते समय तभी आप बेस्ट दिख सकती हैं।

शर्ट पहनें

blouse inside

जिस शर्ट को आप अब तक आप जींस, पेन्ट और एथनिक स्कर्ट के साथ पहनती हैं, उसे अब साड़ी के साथ पहन कर देखें। यह आपको डिफरेंट और स्टाइलिश लुक देगा। क्योंकि यह आपकी साड़ी की रौनक और अधिक बड़ा देगा। इतना ही नहीं आप इसे पहनने में कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी। शर्ट ब्लाउज पहले से ही ट्रेंड में रहे थे। अब इसे और स्टाइलिश बनाने के लिए डिजाइनर्स ने इसमें पफ भी जोड़ दिया है। इसके साथ आप साड़ी को फॉर्मल और ग्रेसफुल तरीके से कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: साड़ी के पल्ले को यूं करेंगी स्टाइल तो कमर दिखेगी पतली

टी–शर्ट पहनें

शर्ट की तरह ही आप टी-शर्ट को भी ब्लाउज के स्थान पर साड़ी के साथ पहन सकती हैं| जिस टी-शर्ट को आप आज तक केवल जींस या शॉर्ट्स के साथ ही पहनती आई हैं, उसे ट्रेंडी लुक के लिए एक बार साड़ी के साथ ज़रूर इस्तेमाल करके देखिए| यह आपको स्पोर्टी और आरामदायक महसूस कराएगा और पूरे समय आपको एक दम फ्रेश रखेगा|

कुर्ती पहनें

किसी भी बोल्ड ब्राइट कलर की साड़ी के साथ प्रिंटेड कुर्ती पहनिए। इस स्टाइल से साड़ी पहनने पर एक बात का खास ख्याल रखें कि साड़ी की प्लेट और पल्लू ठीक से बंधे हों। और एक बात और अगर आपकी साड़ी पर हेवी वर्क है तो कुर्ती को प्लेन ही रखें और अगर कुर्ती पर वर्क है तो साड़ी प्लेन ही पहनें तभी अच्छी लगेगी।

कोरसेट या फिर जैकेट पहने

blouse inside

साड़ी को और स्टाइलिश बनाना है तो कोरसेट या फिर जैकेट के साथ भी साड़ी पहनना काफी स्टाइलिश रहेगा। इसके साथ राउंड नेक पल्लू लेना ही सही रहेगा। ये स्टाइल आपको ग्रेसफुल दिखायेगा और आप अपने आपको रिलेक्स भी फील करेंगी।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP