
साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। ऐसे में जब डार्क कलर साड़ी के साथ चूड़ी पहनने की बारी आती है, तो हम मैचिंग कलर की चूड़ियां पहनते हैं या कॉन्ट्रास्ट कलर वाली चूड़ियों को वियर करते हैं, ताकि हाथ अच्छे नजर आए। इस बार आप डार्क कलर वाली साड़ी के साथ पिंक कलर वाली चूड़ियों को वियर करें। पिंक कलर की चूड़ियां पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही आपके हाथों की रौनक बढ़ जाएगी। आइए बताते हैं किस तरह के डिजाइन वाली चूड़ियों को आप वियर कर सकती हैं।
आप हाथों में पहनने के लिए आर्टिफिशियल स्टोन वर्क पिंक बैंगल्स को वियर कर सकती हैं। इस तरह के बैंगल्स को डार्क कलर साड़ी के साथ पहन सकती हैं। आप चाहें तो इसमें गोल्डन कंगन को भी आप लगा सकती हैं, जिससे आपकी चूड़ी का सेट काफी अच्छा लगेगा। ऐसे में आप इसे पहनने के बाद हाथों की सुंदरता को बढ़ा सकती हैं।

आप साड़ी के साथ पहनने के लिए ग्लास वर्क पिंग चूड़ियों को वियर कर सकती हैं। पिंक चूड़ियां पहनने के बाद अच्छी लगती हैं। साथ ही हाथों की रौनक को बढ़ाती हैं। आप इस तरह की कांच की चूड़ियां खरीदकर साड़ी के साथ वियर करें। आपको मार्केट में इस तरह के डिजाइन वाली चूड़ियां आसानी से मार्केट में मिल जाएगी।
-1767091981269.jpg)
डार्क कलर साड़ी के साथ पहनने के लिए आप सिल्क थ्रेड वाली पिंक चूड़ियों को वियर कर सकती हैं। पिंक चूड़ियां पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आपको स्टोन वर्क भी मिलेगा। ऐसे में चूड़ियां हाथों में पहनने के बाद चूड़ा डिजाइन जैसी लगती हैं। आप इसे साड़ी के साथ शादी से लेकर किसी खास फंक्शन के लिए वियर कर सकती हैं ताकि आपके हाथों की सुंदरता बढ़ती रहे।

यह भी पढ़ें- Bangles Designs: वेस्टर्न ड्रेस के साथ ये चूड़ी डिजाइन पहनने के बाद हाथ लगेंगे खूबसूरत
हाथों में पहनने के लिए आप बीड्स डिजाइन वाली पिंक चूड़ियों को वियर कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाली पिंक चूड़ियां पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आपको हर चूड़ी पर बीड्स का डिजाइन मिलेगा। ऐसे में चूड़ियां पहनने के बाद काफी अच्छी नजर आएगी। इस तरह की चूड़ियां आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें- Silver Chudi Design for Women: महिलाओं के लिए बेस्ट है इस तरह की चांदी की चूड़ी, डिजाइन देख खरीदने का करेगा मन
इस बार हाथों में पहनने के लिए इन पिंक चूड़ी डिजाइन को ट्राई करें। इससे आपके हाथ अच्छे नजर आएंगे। साथ ही आपके हाथों की सुंदरता दोगुनी हो जाएगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Myntra/ NMII, Peora
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।