साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसमें डिजाइंस से लेकर पैटर्न तक में आपको काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। बात अगर स्टाइलिंग की करें तो साड़ी को आकर्षक लुक देने के लिए ब्लाउज सही चुनना बेहद जरूरी होता है।
ब्लाउज की बात करें तो आजकल बॉडी को परफेक्ट फिटिंग देने के लिए हम पैडेड ब्लाउज पहनते हैं। इसमें भी आपको बॉडी टाइप और शेप के अनुसार काफी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। तो आइये देखते हैं साड़ी लुक में बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए पैडेड ब्लाउज की खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-
वी-नेक ब्लाउज डिजाइन
खासकर चौड़े कंधे वाले और हैवी ब्रेस्ट साइज वाले इस तरह के वी-नेक ब्लाउज को पहनना पसंद करते हैं। वी-नेक अक्सर हम डीप बनवाते हैं और इसी कारण ब्लाउज के अंदर पहनीं हुई ब्रा बाहर नजर आने लगती है। इसे छिपाने के लिए या तो हम वी-शेप वाली ही अलग ब्रा खरीद सकते हैं या पहले से ही ब्लाउज में कप्स या पैड्स को लगवा सकते हैं। ऐसा करने से आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें:Dori Blouse Designs: साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाएंगे डोरी वाले ब्लाउज की ये खूबसूरत डिजाइंस
वेलवेट ब्लाउज डिजाइन
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और इस बीच वेलवेट के फैब्रिक को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। बदलते फैशन के दौर में आप नेक लाइन में किनारी लेस लगवा सकती हैं और ब्रेस्ट को सही शेप देने के लिए अंदर से कप्स लगवा सकती हैं। वेलवेट में आप कोशिश करें कि डिजाइन को सिंपल से सिंपल ही रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि यह फैब्रिक पहले से शाइनी होता है।
स्वीटहार्ट नेक डिजाइन
स्वीटहार्ट नेकलाइन एवरग्रीन पसंद की जाती है। इसमें आपको फैब्रिक से लेकर स्लीव्स तक के लिए काफी तरह की डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। नेकलाइन को डीप बनवा रही हैं तो इसके लिए आप कप्स यानी पैड्स लगवाएं। इस तरह के स्वीटहार्ट नेक लाइन के ब्लाउज आपको मार्केट में रेडीमेड में भी मिल जाएंगे।
अगर आपको ब्लाउज की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Abaran Timeless Jewellery, house of blouse, aza fashions
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों