महिलाओं के मध्य नीता अंबानी का नाम बहुत लोकप्रिय है। इसका कारण केवल यह नहीं है कि वो हम सभी के लिए एक आदर्श हैं बल्कि उनका फैशन सेंस भी हम सभी को बहुत ज्यादा आकर्षित करता है। खासतौर पर नीता अंबानी के पास बहुत अच्छा साड़ी कलेक्शन है। इस कलेक्शन में मौजूद सभी साडि़यां हम खरीद तो नहीं सकते हैं, मगर हम उनके साड़ी लुक से मिलता-जुलता लुक रीक्रिएट कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम आपको नीता अंबानी के कुछ सिल्क साड़ी लुक्स दिखाएंगे और उन्हें रीक्रिएट करने के आसान टिप्स भी देंगे।
एंटीक गोल्डन सॉफ्ट टिशु सिल्क साड़ी
टिशु साड़ी का फैशन एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। इस नीता अंबानी की साड़ी से प्रेरित डिजाइन वाली साड़ी आपको बाजार में मिल जाएगी और इसमें कई विकल्प भी देखने को मिलेंगे। आपको बात दें कि इस तरह की साड़ी आप गोल्डन ब्रोकेड ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। ब्लाउज के लिए आप अपनी पसंद की डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप डिजाइनर चोकर सेट या फिर रानी हार भी इस साड़ी के साथ कैरी करके बहुत ही शानदार लुक पा सकती हैं।
फिरोजी बनारसी सिल्क साड़ी
साडि़यों में कितने ही नए-नए फैशन आ जाएं, मगर बनारसी सिल्क साड़ी की लोकप्रियता जरा भी कम नहीं हो सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण है बनारसी सिल्क साड़ी में परंपराओं और फैशन का मिश्रण। नीता अंबानी ने इस तस्वीर में बहुत ही खूबसूरत फिरोजी बनारसी सिल्क साड़ी पहनी है और इस तरह की साड़ी आपको बाजार में कम दामों में मिल भी जाएगी। आप इसे मैचिंग साटन या सिल्क फैब्रिक के सिंपल ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं, तो इस साड़ी के साथ एमरल्ड जडि़त हार भी पहन सकती हैं। जाहिर है, आप इतना महंगा हार ओरिजन एमरल्ड से तैयार हार न खरीद पाएं, मगर आप बाजार से आर्टीफीशियल ज्वेलरी में इस तरह का हार खरीद सकती हैं।
ब्लैक बनारसी हैंडमेड साड़ी
इस तस्वीर में नीता अंबानी ने जो काले रंग की सिल्क साड़ी कैरी की है, उससे मिलती-जुलती साड़ी आपको बाजार में भी मिल जाएगी। इस साड़ी की खासियत है कि यह हैंडमेड है, इसलिए इसका लुक भी बहुत ज्यादा क्लासिक लग रहा है। इस साड़ी पर जिस तकनीक से काम किया गया है उसे 'बनारसी जंगला आर्ट' कहा जाता है। इस तरह के आर्ट वर्क वाली साड़ी आपको बाजार में मिल जाएगी। यह दिखने में हैवी और पहनने में बहुत ज्यादा हल्की होती है। आप इसे किसी भी तरह के फैमली फंक्शन, नाइट पार्टी या फिर इवेंट में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ डायमंड नेकलेस पहना जा सकता है। इस तरह के सेट आपको बाजार में मिल जाएंगे। इस साडी के साथ भी आप डिजाइंन डीप नेक प्लेन ब्लैक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। आप इस तरह की साड़ी के साथ स्लीवलेस और हाफ स्लीव्ज का ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
गोल्डन कांचीपुरम सिल्क साड़ी
गोल्डन कलर की साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में हैं और इस तरह की साड़ी में आपको मार्केट में बहुत सारी वेराइटी मिल जाएगी। आप चाहें तो इस तरह की साड़ी को किसी लोकल डिजाइनर से डिजाइन भी करा सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपको रॉ सिल्क और सिंथेटिक सिल्क वाली साडि़यां भी मिल जाएंगी। इतना ही नहीं, इसमें आपको जरी, कुंदन और गोटा-किरण वर्क भी देखने को मिल जाएगा। इससे साड़ी में डिजाइनर लुक भी आ जाता है। आप इस तरह की साड़ी को सिंपल मैचिंग फैब्रिक के ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। चाहें तो साड़ी से मिलता-जुलता काम आप ब्लाउज पर भी करा सकती हैं।
लाल बनारसी कतान सिल्क साड़ी
नीता अंबानी की लाल बनारसी कतान सिल्क साड़ी की कॉपी कैट साड़ी आपको बाजार में कम दामों में मिल जाएगी। सिल्क साडि़यों की खासियत होती है कि वह लाइट होने के साथ ही बहुत ही ग्रेसफुल लगती हैं। इसे स्टाइल करने के लिए आप आर्टीफीशियल गोल्ड ज्वेलरी पहन सकती हैं। इतना ही नहीं बालों में लो बन बना कर बहुत अच्छा साड़ी लुक पा सकती हैं। इस तरह की साड़ी आप पूजा-पाठ, फेस्टिवल और शादी-विवाह के अवसर पर पहन सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों