herzindagi
designer shawls

साड़ी में आएगा गजब का स्टाइलिश लुक जब वियर करेंगी ये न्यू डिजाइनर शॉल

अगर आप ठंड के मौसम में साड़ी वियर कर रही हैं और इस दौरान स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप ये डिजाइनर शॉल साड़ी के ससाथ स्टाइल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-14, 23:40 IST

साड़ी कई सारे मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इस तरह के आउटफिट में आप खूबसूरत भी नजर आती हैं। वहीं अब सर्दियों का मौसम आ रहा है। इस मौसम में होने वाली इवेंट या शादी पर ज्यादातर महिलाएं इस वजह से साड़ी नहीं वियर करती है क्योंकि उन्हें इस आउटफिट में ठंड लगती है। वहीं अगर आप ठंड से बचना चाहती हैं और स्टाइलिश लुक भी चाहती हैं तो आप ये न्यू डिजाइनर शॉल साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। हम आपको कुछ न्यू डिजाइनर शॉल दिखा रहे हैं जो स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं साथ ही इस शॉल के साथ साड़ी में आपका लुक भी स्टाइलिश नजर आएगा।

फ्लोरल पैटर्न शॉल

designer shawls

इस तरह का फ्लोरल पैटर्न शॉल आप साड़ी एक साथ वियर कर सकती हैं। यह शॉल ब्लैक कलर में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत फ्लोरल पैटर्न का डिजाइन बना हुआ है। यह फ्लोरल पैटर्न शॉल आप लाइट कलर क साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। जिसे आप 1,000 से 2,000 रुपये में खरीद सकती हैं।

इस फ्लोरल पैटर्न शॉल को आप एक तरफ के कंधे रखकर स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: चौड़ी है गर्दन तो ये नेक डिजाइन आपके लिए रहेंगे बेस्ट

वीविंग वर्क शॉल

designer shawls (2)

न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह का वीविंग वर्क वाला शॉल भी स्टाइल कर सकती हैं जो आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा। इस वीविंग वर्क शॉल में बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है जिसमें आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी। इस वीविंग वर्क शॉल को गोल्डन या वहाइट कलर की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं और इसे आप `1,500 से 3,000 रुपये में मिल जाएगा।

वेलवेट शॉल

designer shawls (3)

इन दिनों वेलवेट शॉल भी काफी ट्रेंड में है और इस तरह का वेलवेट शॉल भी अप न्यू लुक के लिए वियर कर सकती हैं और इस तरह के वेलवेट शॉल में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा।

यह विडियो भी देखें

designer shawls (4)

न्यू लुक पाने के लिये आप इस तरह का शॉल भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Kurti Neck Designs: मॉडर्न और फैंसी लुक देने में मदद करेंगे कुर्ती की नेक के ये लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आपको डिजाइनर शॉल के ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit- justchiffons, myntra,amazon, beatitude

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।