नवरात्रि के दिन बहुत ही खास होते हैं, यह साल का वो समय है जब पूरा देश उत्सव और भक्ति के माहौल में डूबा होता है। इन नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा, गरबा, डांडिया और पारंपरिक परिधान पहनने की धूम होती है। इस अवसर पर महिलाएं अपने लुक को खास और ट्रेडिशनल बनाए रखने के लिए खास तरह की साड़ियों को चुनती है।
जहां सिल्क और कॉटन साड़ियों का सदियों से महत्व है, वहीं आजकल ऑर्गेंजा साड़ी काफी ट्रेंड में हैं। बता दें ऑर्गेंजा साड़ी अपने हल्के, चमकदार और फ्लोइंग फैब्रिक के लिए जानी जाती है। इसे पहनने वाली महिला को एक एलीगेंट और रॉयल लुक देती है।
नवरात्रि के इन खास दिनों में ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर आप पारंपरिक के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिख सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे ऑर्गेंजा साड़ी आपको नवरात्रि के दौरान अट्रैक्टिव और यूनिक लुक दे सकती है और आप कौन-कौन से लेटेस्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी
फ्लोरल डिजाइन का ट्रेंड हमेशा एवरग्रीन रहता है। यह फैशन में हमेशा नए लुक्स के साथ सामने आता है। ऑर्गेंजा साड़ियों में फ्लोरल प्रिंट्स न केवल आपके लुक को सॉफ्ट और फ्रेश बनाएंगे, बल्कि ये नवरात्रि के पूजा समारोह के लिए भी बिल्कुल परफेक्ट हैं। हल्के पिंक, पीच, या लेमन शेड्स में फ्लोरल प्रिंट साड़ी आपके लुक को पारंपरिक और मॉडर्न का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देगी।
इसे जरूर पढ़ें-Banarasi Saree Draping: पुरानी बनारसी साड़ी को कई तरीके से किया जा सकता है स्टाइल, देखें इनकी ड्रेपिंग से लेकर कस्टमाइज्ड लुक
हैंड एम्ब्रायडरी ऑर्गेंजा साड़ी
हैंड एम्ब्रायडरी वाली ऑर्गेंजा साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। अगर आप कुछ एलीगेंट और यूनिक चाहती हैं। बारीक एंब्रॉयडरी के काम वाली साड़ियां आपको एक रॉयल टच देंगी।
यह साड़ी नवरात्रि के दौरान आपके व्यक्तित्व को और निखारेंगी। गोल्डन या सिल्वर जरी की कढ़ाई वाली ऑर्गेंजा साड़ी एक ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न ट्विस्ट देती है, जो आपको गरबा नाइट्स पर सबसे अलग दिखने में मदद करेगी।
जॉर्जेट बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी
जॉर्जेट बॉर्डर के साथ ऑर्गेंजा साड़ी नवरात्रि के लिए एक परफेक्ट चॉइस है। यह न केवल साड़ी को एक स्ट्रक्चर देता है, बल्कि यह आपको स्लिम और खूबसूरत दिखाने में भी मदद करता है।
बॉर्डर का कंट्रास्ट कलर आपकी साड़ी के लुक को और भी खूबसूरत बना देता है, जिससे आप गरबा नाइट्स में आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं।
ट्रांसपेरेंट ऑर्गेंजा साड़ी
अगर आप कुछ हटकर और स्टाइलिश पहनने की सोच रही हैं, तो ट्रांसपेरेंट ऑर्गेंजा साड़ी को चुन सकती हैं। यह डिजाइन न सिर्फ आपकी साड़ी को हल्का और एलीगेंट बनाता है, बल्कि यह एक ग्लैमरस टच भी देता है। इसे पहनकर आप नवरात्रि की रातों में एक स्टार की तरह चमक सकती हैं।
कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइल करने का शानदार तरीका है, इसे कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनना। अगर आपकी साड़ी का कलर हल्का है, तो आप इसके साथ गहरे रंग का ब्लाउज पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Karwa Chauth Border Design Saree: करवा चौथ के मौके पर बॉर्डर वर्क वाली ये साड़ियां आपको देंगी परफेक्ट लुक, पति की नहीं हटेंगी निगाहें
यह आपको एक बोल्ड और अनोखा लुक देगा। इसके अलावा, कंट्रास्ट ब्लाउज में एम्बेलिश मेंट या ब्रोकेड पैटर्न जोड़कर आप अपनी साड़ी को और ज्यादा एक्ट्रेक्ट बना सकती हैं।
ऑर्गेंजा साड़ी के साथ एसेसरीज कैसे करें स्टाइल?
- ऑर्गेंजा साड़ी को चंकी ज्वेलरी के साथ स्टाइल करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। बड़े झुमके, हैवी नेकलेस, और ट्रेडिशनल ब्रेसलेट्स आपके लुक को परफेक्ट बनाएंगे।
- नवरात्रि के दौरान आप ऑर्गेंजा साड़ी के साथ बेल्ट पहनकर उसे एक मॉडर्न और फ्यूजन लुक दे सकती हैं। यह न केवल साड़ी को सही से संभाले रखने में मदद करेगा, बल्कि यह एक फैशनेबल ट्विस्ट भी देगा।
- साड़ी के साथ सही हेयर स्टाइल भी आपके लुक को निखारने में अहम भूमिका निभाता है। आप ऑर्गेंजा साड़ी के साथ सॉफ्ट कर्ल्स या बन स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको साड़ी की ये नयो डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit- (@ajio andtoiimg)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों