herzindagi
image

Navratri 2024 Jaipuri Saree: नवरात्रि में पहनें ये जयपुरी साड़ियां, देखें इनके खूबसूरत डिजाइंस, टिक जाएंगी सबकी निगाहें

साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको ओकेजन के हिसाब से डिजाइन को चुनना चाहिए। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करें।
Editorial
Updated:- 2024-09-20, 20:38 IST

साड़ी को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं। वहीं आजकल आपको इसकी कई सारे ड्रेपिंग के तरीके भी देखने को मिल जाएंगे। ओकेजन की करें तो नवरात्रि शुरू होने वाले हैं और इस मौके पर हम ज्यादातर साड़ी पहनना पसंद करते हैं।

jaipuri saree

डिजाइन की बात करें तो जयपुरी डिजाइन की खूबसूरत साड़ियां नवरात्रि के शुभ अवसर पर काफी पसंद की जाती है। तो आइये देखते हैं जयपुरी साड़ियों की नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन साड़ियों को आकर्षक लुक देने के आसान टिप्स-

बांधनी डिजाइन साड़ी (Bandhani Design Saree)

Bandhani Design Saree

बांधनी डिजाइन सबसे ज्यादा जयपुर और गुजरात में पहनना पसंद किया जाता है। सफेद रंग की बारीक बिंदियों वाले इस खूबसूरत डिजाइन की साड़ी देखने में काफी कलरफुल और लाइट वेट ही होती है। इस तरह के पैटर्न वाली साड़ी आपको ज्यादातर कॉटन या चंदेरी सिल्क में देखने को मिल जाएगी। चाहें तो इसमें फैंसी लुक पाने के लिए आप अलग से साड़ी के बॉर्डर में गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं।

bandhani saree

इसे भी पढ़ें: Gota Patti Sarees:पति के मन को भा जाएगा आपका करवा चौथ स्‍पेशल लुक , देखें गोटा पट्टी साड़ी की नई डिजाइंस

लहरिया डिजाइन साड़ी (Leheriya Design Saree)

Leheriya Design Saree

लहरिया डिजाइन की साड़ी में सफेद रंग की लाइन्स के डिजाइन वाली साड़ी आपको देखने को मिल जाएगी। इसमें आजकल आपको मल्टी-कलर में भी कई स्टाइलिश पैटर्न की साड़ी के डिजाइन आसानी से देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें तो इस तरह की साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए जॉर्जेट फैब्रिक में लाइट वेट डिजाइन की कलेक्शन पर भी एक नजर डाल सकते हैं।

leheriya saree

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth Saree Designs: करवा चौथ पर दिखेंगी सबसे अलग जब वियर करेंगी ये सिल्क साड़ियां

गोल्डन बॉर्डर डिजाइन साड़ी (Golden Border Design Saree)

golden saree

गोल्डन बॉर्डर डिजाइन वाली साड़ियां देखने में बेहद फैंसी लुक देने का काम करती हैं। इसमें आपको बांधनी, चुनरी और लहरिया जैसे अन्य कई पैटर्न टाई एंड डाई में भी देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें तो कलमकारी साड़ी को फैंसी लुक देने के लिए गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं। इसके आप चाहें तो ब्लाउज में भी इसी तरह की लेस को स्लीव्स और नेकलाइन में लगवा सकते हैं।

saree

अगर आपको साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: perniaspopupshop, myntra, koskii,

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।