टीवी शोज से अपना करियर शुरू फिल्मों में भी अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली मौनी रॉय आज इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं। टीवी को नागिन बनकर फैंस के दिलों में अपनों जगह बनाने वाली अभिनेत्री कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। मौनी रॉय एक्टिंग के साथ अपना ग्लैमरस फैशन सेंस से भी फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। इंडियन हो या वेस्टर्न डीवा का हर लुक अट्रैक्टिव होता है। 39 साल की हो चुकी एक्ट्रेस इस उम्र में भी काफी फिट नजर आती हैं। जिसके चलते उनके कर्वी फिगर पर हर अटायर काफी स्टनिंग लगता है।
यदि आपको भी मौनी रॉय के स्टाइलिश लुक्स के दीवाने हैं और उनके लुक्स को अक्सर रीक्रिएट भी करते हैं, तो आज हम आपको उनके ब्लैक ऑउटफिट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप कॉकटेल पार्टी में पहनकर खुद को स्मार्ट और मॉडर्न लुक दे सकती हैं। आइए एक नजर डाल लेते हैं डिवा के वार्डरोब में उनकी ब्लैक ड्रेसेस पर।
सिक्विन वर्क स्कर्ट-टॉप
View this post on Instagram
हाल में मौनी रॉय ने सिक्विन वर्क स्कर्ट-टॉप में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। बॉडीकॉन मिनी स्कर्ट डीप नेक लूज फिटिंग टॉप में अभिनेत्री फैबुलस लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप रखा है। साथ ही, बालों को ओपन हेयर लुक दिया है। इस ऑउटफिट के साथ आप सिल्वर कलर की कोई फंकी एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं और सिल्वर या ब्लैक हील्स आपका लुक कंप्लीट कर देगी।
ये भी पढ़ें: ब्लैक कलर है पसंद तो ट्राई करें ये ड्रेस ऑप्शन, दिखेंगी खूबसूरत
साटन बॉडीकॉन गाउन
View this post on Instagram
यदि आप पार्टी में सबसे अलग नजर आना चाहती हैं, तो अभिनेत्री के जैसा प्लेन साटन बॉडीकॉन गाउन चॉइस में रख सकती हैं। ड्रेस के साथ गोल्डन चोकर पेयर करें। साथ में बालों को आप बन लुक या पौनी भी रख सकती हैं। मेकअप को आप ग्लॉसी टच दे सकती हैं। फुटवियर में आप ब्लैक बूट्स या हील्स कुछ भी चूज कर सकती हैं।
वेलवेट मिडी ड्रेस
View this post on Instagram
आपकी कॉकटेल पार्टी के लिए अभिनेत्री की वेलवेट मिडी ड्रेस बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह की ड्रेस विंटर और समर हर पार्टी के लिए परफेक्ट रहती हैं। इसके साथ आप स्मोकी आई मेकअप हाफ हेयर लुक दे सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस में आप भी पार्टीज में एकदम मौनी रॉय की तरह बार्बी डॉल जैसी दिखेंगी। साथ में ब्लैक सिल्वर स्टोन बेली हील्स आपका लुक कंप्लीट कर देगी।
ये भी पढ़ें: मौनी रॉय के ये वेस्टर्न आउटफिट्स आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/mouni roy
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों