herzindagi
image

5 Mohri Designs: पतली मोहरी डिजाइंस की तस्‍वीरें देखें और अपनी सिंपल कुर्ती को दें स्‍टाइलिश अंदाज

कुर्ती के साथ पहने जाने वाले बॉटम वियर में सिग्रेट और स्‍ट्रेट पैंट्स काफी चर्चा में है। इनकी मोहरी पर विशेष प्रकार की डिटेलिंग भी देखी जा रही है। आज हम आपको इसकी कुछ डिजाइंस दिखाएंगे, जो आप भी रीक्रिएट करा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-02-05, 15:50 IST

फैशन के बदलते अंदाज हमें रोज ही देखने को मिल जाते हैं। फिर बात चाहे एथनिक आउटफिट्स की हो या फिर वेस्‍टर्न आउटफिट। खासतौर पर सूट सेट्स में बहुत सारे नए ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं। अब महिलाएं केवल कुर्तियों के स्‍टाइल पर ही नहीं बल्कि उनके साथ पहने जाने वाले बॉटम की डिजाइन पर भी बहुत ज्‍यादा फोकस करती हैं। शायद यही वजह है कि अब कुर्ती के साथ पहने जाने वाले लगभग हर बॉटम की हेमलाइन और मोहरी पर खूबसूरत डिजाइंस देखने को मिलती हैं। आज हम आपको कुर्ती के साथ पहनी जाने वाली सिग्रेट और स्‍ट्रेट पैंट्स की मोहरी डिजाइंस दिखाएंगे। आप भी इन्‍हें रीक्रिएट करा सकती हैं।

1. लेस वाली मोहरी डिजाइन

pant hemline designs

लेस हमेशा से ही एथनिक वियर का अहम हिस्सा रही है। जब आप अपनी सिगरेट पैंट की मोहरी में खूबसूरत लेस ऐड करवा लेंगी, तो यह आपके आउटफिट को एक ट्रेडिशनल और एलिगेंट टच देगी।

  • इस डिजाइन में सफेद या गोल्डन लेस का उपयोग कर सकते हैं, जो किसी भी कुर्ती के साथ परफेक्ट मैच होगा।
  • इसे शादी या फेस्टिव मौकों पर पहनने के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाया जा सकता है।
  • यह डिजाइन हल्के और भारी दोनों तरह के फैब्रिक में अच्छी लगती है।

इसे जरूर पढ़ें- Mohri Designs: कुर्ती के साथ पहन रही हैं पैंट, तो मोहरी की ये अलबेली डिजाइंस आपको देगी टिप-टॉप लुक

2. कटआउट मोहरी डिजाइन

kurti bottom designs

कटआउट डिजाइन उन लोगों के लिए परफेक्ट होती है, जो थोड़ा मॉडर्न लुक पसंद करते हैं। यह डिजाइन ज्‍योमैट्रिक आकृतियों और फ्लोरल पैटर्न्स के साथ बनाई जाती है।

  • इसमें आपको पैंट की मोहरी पर छोटे-छोटे कट्स मिलेंगे, जो इसे बहुत ही स्टाइलिश बनाते हैं।
  • इसे खासतौर पर ऑफिस या कैज़ुअल आउटिंग के लिए स्टाइल किया जा सकता है।
  • यह कॉटन, लिनेन और जॉर्जेट फैब्रिक की पैंट्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

यह विडियो भी देखें

3. थ्रेड वर्क मोहरी डिजाइन

trendy pant mohari

थ्रेड वर्क डिजाइन को हमेशा से ही ग्रेसफुल माना जाता है। जब पैंट्स की मोहरी पर थ्रेड वर्क किया जाता है, तो यह एक बहुत ही खूबसूरत और एलीगेंट लुक देता है।

  • इसे हैंड एंब्रॉयडरी या मशीन एंब्रॉयडरी के जरिए बनाया जाता है।
  • यह खासतौर पर फॉर्मल और सेमी-फॉर्मल आउटफिट्स के साथ अच्छा लगता है।
  • यह डिजाइन आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न, दोनों तरह के लुक में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें- Salwar Pant Mohri: सलवार पैन्ट्स को देना है स्टाइलिश लुक तो बनवाएं मोहरी की ये खूबसूरत डिजाइंस, सूट लुक में लग जाएंगे चार चांद

4. एपलिक वर्क मोहरी डिजाइन

ethnic pant mohari

एपलिक वर्क में कपड़े पर अलग-अलग पैच और डिजाइंस को जोड़कर उसे आकर्षक बनाया जाता है। यह डिजाइन महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है।

  • यह डिजाइन विभिन्न आकृतियों और मोटिफ्स के साथ तैयार की जाती है।
  • इसे फेस्टिव और पार्टी वियर लुक के लिए आसानी से कैरी किया जा सकता है।
  • इसे सिल्क, कॉटन और रेयॉन फैब्रिक की पैंट्स पर किया जाए तो यह बहुत अच्छा लगता है।

5. सिंपल लाइनिंग स्टिच मोहरी डिजाइन

latest mohari designs

अगर आप बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहतीं लेकिन फिर भी अपनी पैंट्स में एक अलग लुक जोड़ना चाहती हैं, तो सिंपल लाइनिंग स्टिच मोहरी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट होगी।

  • इस डिजाइन में पैंट्स की मोहरी पर हल्की और सिंपल स्टिचिंग की जाती है।
  • यह बेहद क्लासी और सोबर लुक देती है।
  • इसे ऑफिस वियर या कैज़ुअल आउटफिट्स के साथ आसानी से पेयरअप किया जा सकता है।

कैसे करें सही मोहरी डिजाइन का चुनाव?

  • अगर आपकी कुर्ती बहुत भारी काम वाली है, तो आप सिगरेट पैंट्स की मोहरी को सिंपल रखें। वहीं, अगर आपकी कुर्ती सिंपल है, तो आप इसे हैवी डिजाइन वाली मोहरी से स्टाइल कर सकती हैं।
  • गर्मियों में हल्के और कॉटन फैब्रिक के साथ थ्रेड वर्क और सिंपल स्टिचिंग डिजाइन सही लगते हैं, जबकि सर्दियों में सिल्क और वेलवेट में एपलिक वर्क अच्छा लगता है।
  • अगर आप किसी शादी या फेस्टिवल के लिए आउटफिट तैयार कर रही हैं, तो लेस और कटआउट मोहरी डिजाइन एक बेहतरीन विकल्प होंगे।

मोहरी डिजाइन न केवल आपके पैंट्स की खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि आपके पूरे लुक को भी खास बनाती है। सिगरेट पैंट्स और स्ट्रेट पैंट्स अब केवल एक सिंपल वियर नहीं रह गई हैं, बल्कि इनमें कई तरह के इनोवेटिव डिजाइंस जुड़ चुके हैं। लेस वर्क से लेकर कटआउट डिजाइन तक, आप अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार मोहरी डिजाइन को कस्टमाइज करवा सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।