Maxi Dress :  फॅमिली फंक्शन में नजर आएंगी सबसे अलग जब स्टाइल करेंगी ये मैक्सी ड्रेस

अगर आप फॅमिली फंक्शन में हिस्सा ले रही हैं और उस दौरान न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये न्यू डिजाइन वाली मैक्सी ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह की ड्रेस में आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा। 
image

फॅमिली फंक्शन के दौरान हर महिलाएं सूट या साड़ी वियर करना पसंद करती है। लेकिन, अगर आप न्यू लुक चाहती हैं या कुछ न्यू ट्राई करने के सोच रही हैं तो आप मैक्सी ड्रेसेस वियर कर सकती है। हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाली मैक्सी ड्रेसेस दिखा रहे हैं जो आप फॅमिली फंक्शन के दौरान वियर कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस में आप जहां खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।

प्रिंटेडमैक्सी ड्रेस

printed maxi dress

इस तरह प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस फॅमिली फंक्शन के दौरान वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इस ड्रेस में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। यह ड्रेस प्रिंटेड है और यह ड्रेस राउंड नेक डिजाइन में आती है साथ ही 3/4 स्लीवलस में है। इस तरह की ड्रेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1,000 से 1,500 रूपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस ड्रेस के साथ फुटवियर में आप फ्लैट्स साथ ही ज्वेलरी में झुमके वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Green Saree Designs: अहोई अष्टमी की पूजा पर पहनें हरे रंग की साड़ी, देखें डिफरेंट डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस

floral print maxi dress (3)

फॅमिली फंक्शन में आप इस तरह की फ्लोरल पैटर्न वाली मैक्सी ड्रेस का चुनाव सकर सकती हैं और इस तरह की ड्रेस में आपका लुक रॉयल नजर आएग। इस ड्रेस को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही बाजार में भी आपको ये ड्रेस 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस ड्रेस के साथ फुटवियर में आप मोजरी साथ ही चूड़ी आप इस आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

पफ स्लीव्स मैक्सी ड्रेस

maxi dress newयह पफ स्लीव्स मैक्सी ड्रेस भी आप फॅमिली फंक्शन में पहन सकती हैं और इस तरह की ड्रेस न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। यह ड्रेस पफ स्लीव्स में आती है और इस तरह की ड्रेस को 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस ड्रेस के साथ फुटवियर में हील्स साथ ही ज्वेलरी में इयरिंग्स पहन सकती हैं।

कफ स्लीव मैक्सी ड्रेस

maxi dress new designs

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह की कफ स्लीव मैक्सी ड्रेस का भी चुनाव कर सकती हैं। यह ड्रेस फ्लोरल पैटर्न में है और इस ड्रेस कफ स्लीव में आती हैं। वहीं इस ड्रेस में आपका लुक रॉयल नजर आएगा और इस ड्रेस को आप 1,500 और 3,000 रूपये में खरीद सकती है।

इस आउटफिट के साथ आप फुटवियर में आप मोजरी साथ ही ज्वेलरी में आप पर्ल वर्क वाले इयरिंग्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़े:Bandhani Saree: बांधनी साड़ी की ये डिजाइंस करवा चौथ के लिए हैं परफेक्ट, मेकअप और गहनों के बिना भी आप दिखेंगी सबसे सुंदर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-myntra,getketch

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP