Maxi Dress: डिनर डेट के लिए बेस्ट हैं ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले मैक्सी ड्रेस, इस तरह करें स्टाइल

अगर आप डिनर डेट के दौरान बेस्ट नजर आना चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल में दिखाई गई ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले मैक्सी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं।

maxi dressess latest designs for dinner

हर महिला चाहती हैं कि वो जब भी अपने पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जाए तो वो इस दौरान खूबसूरत नजर आए। वहीं अगर आप भी किसी डिनर डेट पर जा रही हैं और इस दौरान बेस्ट नजर आना चाहती हैं तो आप मैक्सी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको मैक्सी ड्रेस के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस दिखा रहे हैं और इस तरह की ड्रेस को अप डिनर डेट के दौरान स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की मैक्सी ड्रेस में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।

फ्लोरल प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस

floral printed maxi dress

फ्लोरल प्रिंट वाले आउटफिट काफी ट्रेंड में है और अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। यह ड्रेस फ्लोरल पैटर्न में और जॉर्जेट फैब्रिक में है। इस तरह की ड्रेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन 1,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस ड्रेस के साथ झुमके साथ ही आप फुटवियर में हील्स पहन सकती हैं।

floral pattern maxi dress

यह फ्लोरल प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में आप इस तरह की ड्रेस का भी चुनाव कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:बीच पार्टी के लिए ये पफ स्लीव्स ड्रेस करें स्टाइल, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

पोल्का डॉट मैक्सी ड्रेस

polka dot maxi dressess

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह की पोल्का डॉट मैक्सी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। यह ड्रेस वोवन फैब्रिक में है और इस ड्रेस पोल्का डॉट प्रिंट किया गया है। इस ड्रेस में आपका लुक रॉयल नजर आएगा साथ ही इस तरह की ड्रेस को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये ड्रेस 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस ड्रेस के साथ आप इयरिंग्स साथ ही फुटवियर में आप फ्लैट्स या हील्स पहन सकती हैं।

स्लीवलेस मैक्सी ड्रेस

sleeveless maxi dress

यह स्लीवलेस मैक्सी ड्रेस भी अप डिनर डेट के दौरान वियर कर सकती हैं। यह ड्रेस वोवन फैब्रिक में है साथ ही इसमें बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है। इस तरह की ड्रेस में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी रॉयल नजर आएगा।यह ड्रेस आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये ड्रेस 1,000 से 1,200 रुपये की कीमत में मिल जाएंगी।\

sleeveless maxi dressess

इस तरह की स्लीवलेस मैक्सी ड्रेस में ये शिफॉन मैक्सी ड्रेस का भी चुनाव कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:15 अगस्त के मौके पर स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर करें ये प्रिंटेड ए-लाइन सलवार सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आपको को-ऑर्ड सेट के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP