herzindagi
leheriya print saree designs

Saree Designs: छठ पूजा में लगेंगी सबसे ज्यादा खूबसूरत अगर वियर करेंगी ये लहरिया प्रिंट वाली साड़ियां

Saree Designs: साड़ी एवरग्रीन फैशन है और कई सारे मौकों पर पहनने के लिए साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। साड़ी में जहां आप स्टाइलिश नजर आती हैं तो वहीं  आपका लुक भी रॉयल नजर आता है।
Editorial
Updated:- 2024-11-04, 13:46 IST

 छठ के मौके पर जो भी महिलाएं उपवास रखती हैं वो साड़ी वियर करती हैं साथ ही घर की बाकि महिलाएं भी इस खास मौके पर साड़ी वियर करना पसंद करती हैं। वहीं इस खास मौके पर अगर आप  ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो आप लहरिया प्रिंट वाली साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। यह साड़ी जहां छठ पूजा पर पहनने के लिए बेस्ट है तो वहीं इस तरह की साड़ी में आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। हम आपको कुछ न्यू डिजाइंस वाली लहरिया प्रिंट साड़ी दिखा रहे हैं और इस तरह की साड़ी का चुनाव पर छठ पूजा के दौरान कर सकती हैं।

गोटा पट्टी वर्क लहरिया साड़ी

leheriya print saree

यह गोटा पट्टी वर्क लहरिया साड़ी छठ के मौके पहनने के लिए बेस्ट है। इस साड़ी में गोटा पट्टी वर्क किया हुआ है और इस तरह की साड़ी में आपका लुक रॉयल नजर आएगा। इस तरह की साड़ी आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन में मिल जाएंगी। जिसे आप 1,000 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी के साथ आप आर्टिफिशियल गोल्ड ज्वेलरी का चुनाव कर सकती है।

इसे भी पढ़ें- Leheriya Saree: लहरिया साड़ी की इन डिजाइंस में बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस से कम नहीं लगेगा आपका लुक, देखें तस्‍वीरें

एम्ब्रॉयडरी लहरिया साड़ी

leheriya print saree (2)

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह की एम्ब्रॉयडरी वर्क लहरिया साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। इस साड़ी को 3/4 स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगी जिसे आप इन दोनों ही जगहों से 2,000 से 4,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी के साथ आप चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

प्रिंटेड लहरिया साड़ी 

leheriya print saree (3)

प्रिंटेड लहरिया साड़ी छठ के मौके पर आप स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और तरह की साड़ी में आप खूबसूरत भी नजर आएंगी। इस तरह की साड़ी आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन में मिल जाएंगी जिसे आप 1,500 से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी के साथ आप आपना लुक कम्पलीट करने के लिए आप कुदान वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Ahoi Ashtami 2024 leheriya Saree: अहोई अष्‍टमी पर पहनेंगी लेहरिया साड़ी की ये डिजाइंस , तो कोई नहीं लगा पाएगा आपकी उम्र का अंदाजा

अगर आपको लहरिया साड़ी के ये लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit- kalkifashion,myntra/Mitera,vastracloth

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।