इस वेडिंग सीज़न में डिज़ाइनर आउटफिट के साथ कैरी करें ये स्टाइलिश और ट्रेंडी बैग्स

आपकी वेडिंग आउटफिट का लुक हाथ में स्टाइलिश पर्स पकड़े बिना अधूरा है। इस साल नए डिज़ाइनर बैग्स काफी ट्रेंड कर रहे हैं जिसे बॉलीवुड हीरोइन्स भी कैरी कर रही हैं। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-18, 19:47 IST
latest wedding clutches carry by bollywood actresses article

आपकी वेडिंग आउटफिट का लुक हाथ में स्टाइलिश पर्स पकड़े बिना अधूरा है। इस साल नए डिज़ाइनर बैग्स काफी ट्रेंड कर रहे हैं जिसे बॉलीवुड हीरोइन्स भी कैरी कर रही हैं। ये तो सब महिलाएं मानती हैं कि फैशन वही है जो बॉलीवुड स्टार्स कैरी करें। अब आप भी इस साल वेडिंग सीज़न में अपनी फेवरेट हीरोइन की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपको बता दें कि उनका लुक सिर्फ आउटफिट से ही कम्पलीट नहीं होता बल्कि उस वेडिंग पार्टी आउटफिट के साथ वो कैसा हैंडबैग कैरी करेंगी, कैसे सैंडल होंगे, कैसा मेकअप होगा और कैसा हेयरस्टाइल होगा ये सब भी बेहद जरुरी है। तो आपने अगर अपनी आउटफिट पसंद कर ली है तो आपको अब हम बताते हैं कि इस साल किस तरह के वेडिंग क्लच ट्रेंड कर रहे हैं।

गोल्डन एंड सिल्वर पोटली

wedding potli carry by bollywood actresses

ट्रेडिशनल लुक के लिए साड़ी या फिर इंडो वेस्टर्न वेडिंग आउटफिट के साथ भी आप सिल्वर का किसी भी रंग की पोटली कैरी कर सकती हैं। ये पोटली बैग्स बेहद स्टाइलिश लगते हैं और इसे लेकर जब आप किसी पार्टी में जाती हैं तो आपके लुक में इसका इम्प्रेशन और भी बढ़ जाता है।

क्लच स्टाइल छोटा हैंडबैग

wedding purse carry by bollywood actresses

हर लड़की के वार्डरोब में एक छोटा क्लच स्टाइल हैंडबैग तो जरुर होना चाहिए ये ना सिर्फ आपकी किसी भी वेडिंग आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाता है बल्कि आप इसे किसी भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

Read more: लेपर्ड प्रिंट के फैशन को बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इस तरह फिर किया पॉपुलर

मिनी पर्स

handbags shilpa shetty

शिल्पा शेट्टी की तरह आप भी वेडिंग पार्टी में इंडियन या वेस्टर्न आउटफिट के साथ इस तरह के मिनी पर्स कैरी कर सकती हैं। इन्हें कैरी करना आसान तो होता ही है लेकिन ये बेहद स्टाइलिश और डिफ्रेंट लुक देते हैं। इस पर्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप इन्हें किसी भी आउटफिट के साथ कैरी करें लेकिन लोग आपसे ज्यादा आपके स्टाइलिश पर्स को नोटिस करते हैं और उसके लिए आपको कॉम्पलीमेंट भी देते हैं।

स्लिंग बैग्स

jahnvi kapoor handbags cost

स्लिंह बैग्स से बेस्ट और कुछ भी नहीं। आप चाहे लहंगा पहनें, साड़ी पहनें या फिर सूट आप उसके साथ जब स्लिंग बैग कैरी करती हैं तो आपके हाथ भी फ्री रहते हैं और आपको आउटफिट के साथ हैंडबैग वाला लुक भी मिलता है।

तो आप भी इस साल बॉलीवुड की इन हीरोइन्स के लेटेस्ट डिज़ाइन के बैग्स से ये फैशन टिप्स ले सकती हैं। इन सभी क्लच और स्लिंग पर्स की खासियत यही है कि ये आपके हर तरह के आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाएंगे।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP