अगर आप सुहागन हैं तो आपको ये जरुर पता होगा की शादी के दिन और शादी के बाद हर सुहागन के पांव में बिछिया जरूर नज़र आती है। हालांकि, मॉर्डन ज़माने में इसका ट्रेंड कम होता जा रहा है लेकिन जब से लेटेस्ट डिज़ाइन की बिछिया आने लगी है तब से हर मॉर्डन वुमेन भी पांव में बिछिया पहने नज़र आती है। करवाचौथ पर ज्यादातर महिलाएं नई बिछिया खरीदती हैं। शादी के खास मौके पर लड़की की बिछिया गिफ्ट करना भी शुभ माना जाता है। अगर आप किसी मैरिड वुमेन को कोई छोटा गिफ्ट देना चाहती हैं तो आप उसे लेटेस्ट डिज़ाइन वाली चांदी की बिछिया भी गिफ्ट कर सकती हैं।
बिछिया के लेटेस्ट डिज़ाइन
बिछिया के लेटेस्ट डिज़ाइन अगर आप ढूंढ रही हैं तो आप इसे देखें। अगर आपको ज्यादा बड़े डिज़ाइन की बिछिया नहीं पसंद और आप कुछ युनीक और एलीगेंट डिज़ाइन की बिछिया पहनना चाहती हैं तो आप स्टोन वाली या स्टोन के साथ पर्ल वाली बिछिया पहन सकती हैं। ये तो हर सुहागन महिला जानती है कि बिछिया के डिज़ाइन में उसके साइज़ को आप नीचे से एडजस्ट कर सकती हैं लेकिन ये नए डिज़ाइन की बिछिया जिसे आप इस तस्वीर में देख रही हैं इसे आप ऊपर से भी सेट कर सकती है। तो आप अब अगर मार्केट में जा रही हैं तो ट्रेडिशनल डिज़ाइन की बजाए ट्रेंडी बिछिया के डिज़ाइन जरूर देखें।
इसे जरूर पढ़ें:दुल्हन को गोल्ड के अलावा इन शहरों से खरीदनी चाहिए मोती, कुंदन और चांदी की ज्वेलरी
बिछिया के लेटेस्ट डिज़ाइन
जिन महिलाओं को बिछिया पहनना बहुत ज्यादा पसंद है लेकिन वो सिंपल बिछिया वाला डिज़ाइन पसंद करती हैं तो मार्केट में इन दिनों पांव की पूरी उंगलियों के लिए भी डि़जाइनर बिछिया का सेट मिलता है। ये बिछिया सेट आपको चांदी में भी आसानी से मिल जाएगी इसके अलावा फैंसी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान पर भी आपको इस तरह की बिछिया आसानी से मिल जाएंगी। शादी के बाद आप कर घर में सारा दिन बिछिया पहनकर घूमना चाहती हैं तो आप इस तरह की बिछिया पहनने के बारे में सोच सकती हैं। वैसे आपको अगर बिछिया बेहद पसंद है तो आप इसे ऑफिस भी पहनकर जा सकती हैं।
बिछिया के लेटेस्ट डिज़ाइन
बिछिया तो वैसे पांव की छोटी उंगलियों में ही पहनी जाती है लेकिन मॉर्डन फैशन की बात करें तो आप सिर्फ पैर के अंगूठे में एक बड़ी बिछिया भी पहन सकती है ये भी इन दिनों काफी फैशन में है। अंगूठे वाली बिछिया का फैशन सबसे लेटेस्ट है और जो महिलाएं ज्यादा भागदौड़ वाले काम करती हैं और स्टाइलिश दिखना पसंद करती हैं उनको ऐसे डिज़ाइन वाली बिछिया जरुर पसंद आएगी। जिस तरह से हाथ में एक कॉकटेल रिंग आपके पूरे हाथ की खूबसूरती के लिए काफी है उसी तरह से पांव में 2-4 बिछिया पहनने की बजाए आप सिर्फ अंगूठे में एक बिछिया पहनकर भी इसे और भी खूबसूरत बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- नेल आर्ट में अब 4डी और 5 डी का है क्रेज
बिछिया के लेटेस्ट डिज़ाइन
कुछ महिलाएं स्टाइलिश दिखने के लिए इस तरह के बिछिया भी पहनती हैं। भारत में ऑलमोस्ट हर राज्य में मैरिड वुमन के पांव में आपको बिछिया जरूर नज़र आएंगी। वैसे कोई खास त्योहार हो या कोई खास मौका शादी या शादी की एनिवर्सरी या आपकी मैरिड फ्रेंड का बर्थ डे आप उसे ये बिछिया भी गिफ्ट कर सकती हैं। करवाचौथ नॉर्थ इंडिया में सबसे ज्यादा सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह तैयार होती हैं नई साड़ी या लहंगा पहनती हैं। हाथों में मेहंदी लगवाती हैं। नए गहने खरीदती हैं खासकर बिछिया और पायल की बिक्री को करवाचौथ के दिनों में सबसे ज्यादा होती है।
इस साल आप भी अपने इन खास मौकों को और भी खास बना सकती है। लेटेस्ट डिज़ाइन की बिछिया पहनकर आप जब तैयार होंगी तो आपके चेहरे से लेकर पांव तक लोग आपको खूबसूरत ही कहेंगे। तो इंतज़ार किस बात का आप लेटेस्ट डिज़ाइन की ऐसी बिछिया आज ही ले आएं।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों