Saree Designs: पोंगल के त्योहार पर चाहती हैं परफेक्ट साउथ इंडियन लुक तो स्टाइल करें ये खूबसूरत डिजाइंस वाली साड़ियां

Saree Designs: साड़ी एवरग्रीन फैशन है और अगर आप पोंगल के त्योहार पर साड़ी वियर करने का सोच रही हैं तो आप इस तरह की साड़ी इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।
saree designs

Saree Designs: इस साल 14 जनवरी को पोंगल का त्योहार मनाया जाएगा और इस पर्व का सबसे ज्यादा महत्त्व दक्षिण भारत में है। इस मौके पर ज्यादातर महिलाएं साउथ इंडियन लुक में नजर आती हैं। वहीं अगर आप इस खास मौके पर परफेक्ट साउथ इंडियन लुक चाहती हैं, तो आप ये खूबसूरत डिजाइंस वाली साड़ियां स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ियां साउथ इंडियन लुक पाने के लिए बेस्ट हैं और इनमें आपका लुक बहुत ही खूबसूरत भी नजर आएगा।

जरी भागलपुरी साड़ी

saree designs for perfect south indian look on pongal festival

साउथ इंडियन लुक पाने के लिए आप इस तरह की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। यह साड़ी भागलपुरी डिजाइन में है और इस तरह की साड़ी में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह की साड़ी आप ऑनलाइन ले सकती हैं। साथ ही, बाजार में आपको यह साड़ी सस्ते दाम में मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी को आप 2,000 से 4,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी को आप वी-नेक डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस आउटफिट के साथ आप सिंपल ज्वेलरी वियर कर सकती हैं। इसी के साथ इस साड़ी के साथ आप फुटवियर में फ्लैट्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-ये चुनरी साड़ी आपको देंगी सबसे खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक, हर कोई पूछेगा कहां से ली!

फ्लोरल प्रिंटेड सिल्क साड़ी

saree designs for perfect south indian look on pongal festival (2)

यह फ्लोरल प्रिंटेड सिल्क साड़ी भी आप साउथ इंडियन लुक पाने के लिए पोंगल के त्योहार पर स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी फ्लोरल डिजाइन और सिल्क फैब्रिक में है और इस तरह की साड़ी रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस साड़ी में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा और इस तरह की साड़ी आपको कई सारे डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएंगी जिन्हें आप 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं साथ ही इसके साथ आप चोकर या आर्टिफिशियल गोल्ड डिजाइन वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

जरी वर्क साड़ी

saree designs for perfect south indian look on pongal festival (3)

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह की जरी वर्क वाली सिल्क साड़ी वियर कर सकती हैं। इस साड़ी में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस साड़ी को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से सस्ते दाम में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

saree designs for perfect south indian look on pongal festival (4)

जरी वर्क में आप इस तरह की सिल्क साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं जो न्यू और रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको कई सारे डिजाइन ऑप्शन के साथ आसानी से मिल जाएंगी।

saree designs for perfect south indian look on pongal festival (5)

बनारसी साड़ी भी आप इस मौके पर स्टाइल कर सकती हैं जो पोंगल के त्योहार पर ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-Saree Designs: नई-नवेली दुल्हन ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए वियर करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली शिफॉन साड़ी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP