herzindagi
image

Palazzo Suits: प्लाजो सूट में दिखेंगी लंबी, जब साथ में पहनेंगी ये फुटवियर

प्लाजो सूट में अगर आपको लंबी हाइट चाहिए तो इसके लिए आप कुछ ऐसे फुटवियर को स्टाइल करें, जिससे आपका लुक अच्छा लगे। साथ ही, आप कम्फर्टेबल रहेंगी।
Editorial
Updated:- 2024-11-02, 10:00 IST

सूट के साथ अक्सर हम फ्लैट फुटवियर पहनना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे हम कम्फर्टेबल रहते हैं। लेकिन जब बात लंबा दिखने की आती है, तो हम अच्छी और फैंसी फुटवियर को सर्च करते हैं, ताकि उसे वियर करके अपनी लंबाई को बढ़ा सके। सूट में लंबी हाइट अच्छी लगती है। अगर आपको भी लंबा दिखना है, तो इसके लिए फ्लैट फुटवियर की जगह पर हील्स को वियर करें। इसमें आपको कई सारे अलग-अलग डिजाइन और साइज के ऑप्शन मिल जाएंगे। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

ब्लॉक हील्स को करें वियर

Block heels

अगर आपको अच्छा दिखना है, तो इसके लिए आप ब्लॉक हील्स को प्लाजो सूट के साथ वियर करें। ये सूट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। साथ ही, इससे आपकी हाइट लंबी नजर आएगी। इसमें आपको ओपन टो या कवर टो का डिजाइन मिल जाएगा। इससे आपकी चप्पल अच्छी लगेगी इसमें आप 2.5 से 3 इंच वाली हील्स खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। प्लाजो सूट के साथ ये अच्छी लगेगी। साथ ही, पैर भी सुंदर दिखाई देंगे। इस तरह के फुटवियर आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

स्ट्राइप डिजाइन वाली हील्स

Stripe heels

अगर आप प्लाजो सूट में लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं और लंबी दिखना चाहते हैं, तो इसके लिए आप स्ट्राइप डिजाइन वाली हील्स को वियर कर सकती हैं। इस तरह की हील्स में आपको कम और ज्यादा डिजाइन वाली हील्स मिल जाएगी। साथ में आपके पैर ओपन रहेंगे, तो इससे आपके पैर भी अच्छे लगेंगे। इस तरह की हील्स आपको मार्केट में 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Comfortable Heels: साड़ी से लेकर सूट के साथ पहनीं जा सकती हैं ये फैंसी हील्स, देखें सैंडल्स के नए डिजाइंस

यह विडियो भी देखें

प्लेटफॉर्म हील्स करें स्टाइल

Platform heels (2)

आप प्लाजो के नीचे पहनने के लिए प्लेटफॉर्म हील्स को वियर कर सकती हैं। इस तरह की हील्स पैरों में पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इसमें आपके पैर सुंदर लगेंगे। इसके लिए आप अलग-अलग कलर की हील्स को खरीदकर वियर कर सकती हैं। साथ ही, इसमें आपका लुक भी अच्छा लगता है। मार्केट में इस तरह की हील्स आपको ज्यादा इंच में ही मिलेगी। जिसे आपको 1,000 से 1,200 रुपये में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: हर कोई कहेगा High Heels ते नचे ता तू बड़ी जच्चे, जब अमेज़न से पसंद कर पहनकर जाएंगी

अब प्लाजो के साथ वियर करें ये फुटवियर। इससे आपकी हाइट लंबी नजर आएगी। साथ ही, आपके पैरों की सुंदरता बढ़ जाएगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra/ Fleur Footwear, Anouk, Shezone

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।