भीड़ से अलग दिखाना चाहती हैं आप, तो जरूर ट्राई करें ये co-ord set, देखते रह जाएंगे लोग

अगर आप भी एक जैसे कपडे पहनकर बोर हो गई हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं।  आज हम आपको ऐसी खूबसूरत  co-ord set डिजाइन के बारे में बताएंगे, जिसे देख आप भी उन्हें पहनने के लिए खरीदने का मन बना लेंगी।  आइए जानते हैं उन  co-ord set डिजाइन के बारे में।  
image

एक जैसे कपड़े पहनकर अधिकतर लड़कियां परेशान हो जाती है, ऐसे में वे कुछ यूनिक और हटकर पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी एक जैसे कपड़े पहन कर बोर हो गई है और कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको ऐसे ट्रेडिंग co-ord set के डिजाइन बताएंगे, जिसे देख आपका उसे खरीदने का मन करेगा। आइए जानते हैं इन co-ord set डिजाइन के बारे में।

co-ord set के डिजाइन

co

अगर आप भी यूनिक ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप ये ग्रीन सेल्फ स्ट्राइप्ड को-ऑर्ड सेट ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप भी अपना जलवा भी कर सकती हैं। आप इस ड्रेस को कॉलेज में पहन कर जा सकती है या फिर अगर आप अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं, तो यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आप इस ड्रेस को ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

प्रिंट टॉप और प्लाजो को ऑर्ड सेट

set

अगर आप ऑफिस में खूबसूरत बनकर जाना चाहती हैं और अपने लुक को गॉर्जियस बनाना चाहती हैं, तो यह कैज़ुअल पोल्का डॉट प्रिंट टॉप और प्लाजो को ऑर्ड सेट ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप इस ड्रेस को पहन कर सभी का दिल जीत सकती है। यही नहीं आपको इस ड्रेस में देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा। इस ड्रेस के साथ आप हील्स कैरी कर सकती हैं यह ड्रेस आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी। बात करें इसकी कीमत की तो यह आपको 900 रुपए तक मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें:को ऑर्ड सेट को करें इन तरीकों से करें स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

ट्राउजर को-ऑर्ड्स

print

अपनी खूबसूरती में रंग भरने के लिए और भीड़ से अलग दिखने के लिए आप यह ट्राउजर को-ऑर्ड्स के साथ प्रिंटेड शर्ट ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। यह ड्रेस आपको ऑनलाइन केवल 1000 रुपए में मिल जाएगी। इस ड्रेस के साथ आप हाई पोनी या फिर ओपन हेयर रख सकती हैं। इसके अलावा बेली के साथ इस ड्रेस को कैरी करें, यह आपके लुक को एलिगेंट टच देने में काफी मदद करेगा। इस ड्रेस को आप अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहन सकती हैं।

प्रिंटेड क्रॉप्ड शर्ट स्ट्रेट ट्राउजर

crop

ब्लू और व्हाइट एब्स्ट्रैक्ट प्रिंटेड क्रॉप्ड शर्ट स्ट्रेट ट्राउजर ड्रेस भी आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकती है। आप इस ड्रेस को पहन कर भीड़ से अलग दिख सकती हैं और यह आपके लुक को शानदार बनाने में काफी मदद करेगी। आप इस ड्रेस के साथ अपनी पसंद की हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। यही नहीं आप चाहे तो इस ड्रेस के साथ स्टड इयररिंग भी शामिल कर सकती हैं

यह भी पढ़ें:ऑफिस लुक को बनाएं स्मार्ट और एलिगेंट, ट्राउजर के साथ स्टाइल करें पेप्लम टॉप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit: myntra/TRUVON FASHIONS/Roadster/SASSAFRAS/BEING NAUGHTY/Murcia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP