फर हील्स के साथ कैरी किए जा सकते हैं यह आउटफिट, देखें स्टाइलिंग टिप्स

अगर आप फर हील्स को पहन रही हैं तो उसके साथ इन आउटफिट को स्टाइल करके अपने लुक को स्टनिंग बना सकती हैं।  

fur heel outfit

जब महिलाएं खुद को स्टाइल करती हैं तो वह सिर से लेकर पैर तक एक परफेक्ट और स्टनिंग लुक कैरी करना चाहती हैं। ऐसे में वह केवल स्टाइलिश और डिजाइनर आउटफिट ही नहीं पहनतीं, बल्कि अपने फुटवियर के जरिए अपने स्टाइल को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाती हैं। इसी क्रम में फर हील्स पहनना एक अच्छा विचार हो सकता है। फर हील्स आपके लुक को स्पाइसअप करने के साथ-साथ उसे अधिक फेमिनिन भी बनाते हैं। हालांकि, फर हील्स का स्टाइल सामान्य हील्स की अपेक्षा काफी अलग होता है, इसलिए उसे सही तरह से स्टाइल करना बेहद जरूरी है।

ऐसे कई आउटफिट्स हैं, जिनके साथ फर हील्स को कैरी किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसमें आप मोनोक्रोम से लेकर कलर ब्लॉकिंग भी कर सकती हैं। बस आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत होती है कि फर हील्स की खूबसूरती अलग से निखरकर सामने आए। साथ ही, वह आपके ओवर ऑल लुक को भी कॉम्पलीमेंट करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको फर हील्स के साथ कुछ आउटफिट स्टाइलिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी पसंद आएंगे-

कोट के साथ करें कैरी

fur heels

जब आप फर हील्स पहन रही हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह लॉन्ग कोट्स व जैकेट्स के साथ बेहद ही स्टाइलिश लगते हैं। आप चाहें तो अपने लॉन्ग कोट से मैचिंग फर हील्स का चयन कर सकती हैं। इस लुक में आप टर्टलनेक स्वेटर के साथ डेनिम शॉर्ट्स या स्कर्ट को पहनें। इसके उपर आप एक विंटर लॉन्ग कोट व फर हील्स को पहनें। अगर आप अपने लुक को और भी अधिक स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप नेकपीस की लेयरिंग भी कर सकती हैं।

हाई वेस्ट जींस के साथ करें फर हील्स

outfits with fur heel

अगर आप केजुअल्स या फिर आउटिंग के दौरान फर हील्स को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में इसे हाई वेस्ट जींस या पैंट्स के साथ पेयर किया जा सकता है। आप ब्लू बॉटम के साथ लाइट कलर टॉप को पहनें। इसके साथ फर हील्स को स्टाइल करें। आप अपने लुक को खास बनाने के लिए पेंडेंट व एक क्लासी पर्स भी कैरी कर सकती हैं।

ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन

fur heel with black  top

यह केजुअल्स में भी एक बेहद ही स्टाइलिश लुक है। इसके लिए आप ब्लैक टॉप के साथ व्हाइट पैंट को पहनें। आप चाहें तो प्लेन या फिर पैटर्न पैंट का ऑप्शन चुन सकती हैं। इसके साथ आप फर हील्स को स्टाइल करें। आप चाहें तो इस लुक में ब्लैक कलर जैकेट को भी पहन सकती हैं। यकीन मानिए, इस आउटफिट और हील्स में आपका लुक बेहद ही स्मार्ट लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें:नी-हाई सॉक्स के साथ स्टाइल किए जा सकते हैं यह फुटवियर

मोनोक्रोम लुक

fur heel look

यूं तो फर हील्स के साथ कलर कंट्रास्ट काफी अच्छा लगता है। लेकिन कुछ कलर्स में आप मोनोक्रोम लुक भी ट्राई कर सकती हैं। जैसे अगर आप बेबी पिंक कलर पहन रही हैं तो ऐसे में मैचिंग फर हील्स आपको अधिक एलीगेंट व फेमिनिन लुक देगी। इसके लिए आप बेबी पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस के साथ मैचिंग फर कोट को पहनें। इसके साथ आप मैचिंग फर हील्स को स्टाइल करें। मेकअप को थोड़ा लाइट रखें ताकि आपके आउटफिट व फुटवियर पर ही सबका ध्यान जाए।

इसे जरूर पढ़ें:हैवी दुपट्टे के साथ ट्राई करें ये ब्राइडल हेयरस्टाइल्स

क्रिएट करें स्टेटमेंट लुक

yellow fur heel

अगर आप फर हील्स को एक स्टेटमेंट तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप कुछ कलर के कॉम्बो को कैरी कर सकती हैं। मसलन, बेसिक व्हाइट लेस टॉप के साथ आप रॉयल ब्लू वुलन कोट पहन सकती हैं। वहीं, बॉटम में ब्लैक लेदर पैंट्स को स्टाइल करें। अपने लुक को स्टनिंग बनाने के लिए आप मस्टर्ड येलो फर हील्स और मैचिंग कलर पर्स को स्टाइल करें। यह आपके लुक को एकदम डिफरेंट बनाएगा।

तो अब आप फर हील्स को किस आउटफिट के साथ पहनना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- grazia, outfittrends

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP