गोटा-पट्टी एक तरह की एम्ब्रॉयडरी है, जो कपड़ों में रॉयल अंदाज को जोड़ती है और उन्हें सजीला बनाती है। आमतौर पर इस तरह की एम्ब्रॉयडरी राजस्थानी कपड़ों में देखी जाती है। मगर अब आपको गोटा पट्टी का काम हर तरह के फैब्रिक की शान बढ़ाता हुआ नजर आ जाएगा।
करवा चौथ के त्योहार पर अगर आप भी किसी ऐसे आउटफिट के तलाश में हैं, जो पहनने में लाइटवेट हो और जिसे पहनने के बाद रॉयल फीलिंग आए, तो आपको गोटा पट्टी वर्क वाले कुर्ता सेट पर फोकस करना चाहिए। मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइन में गोटा-पट्टी एम्ब्रॉयडरी वाले कुर्ता सेट मिल जाएंगे, जो त्योहार पर तो आपके लुक को ग्रेसफुल बनाएंगे ही, साथ ही आप इस तरह के आउटफिट्स को अन्य छोटे-बड़े अवसरों पर भी कैरी कर सकती हैं।
चलिए इस करवा चौथ के त्योहार पर हम आपको कुछ सुंदर और अनोखी गोटा-पट्टी एम्ब्रॉयडरी वाले कुर्ता सेट डिजाइंस दिखाएंगे। इन डिजाइंस को देख कर आप अपने लिए वैसे कुर्ता सेट रीक्रिएट भी करा सकती हैं और उससे मिलते-जुलते डिजाइंस का चुनाव भी कर सकती हैं।
1. कुर्ते की नेकलाइन पर गोटा-पट्टी का काम:
अगर आप सादगी के साथ स्टाइल चाहती हैं, तो गोटा-पट्टी के हल्के काम वाला कुर्ता सेट आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें नेकलाइन पर गोटा-पट्टी का बारीक और खूबसूरत काम आपको मिलेगा है, जो कुर्ते को एक शाही और आकर्षक लुक देता है। वैसे नेकलाइन के अलावा आपको कुर्ते की हेमलाइन पर भी इस हैवी गोटा-पट्टी वर्क मिल सकता है। इस प्रकार का कुर्ता सेट दिखने में सिंपल लगता है। करवा चौथ की पूजा या किसी अन्य पारिवारिक समारोह में आसानी से पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Gota Patti Dupatta: परफेक्ट पार्टी वियर लुक के लिए स्टाइल करें गोटा-पट्टी लेस वाले दुपट्टे, प्लेन सूट के साथ लगेंगे बेस्ट
2. हैवी गोटा-पट्टी वर्क वाले कुर्ता सेट:
अगर आप करवा चौथ पर पूरी तरह से ट्रेडिशनल और भव्य लुक चाहती हैं, तो हैवी गोटा-पट्टी वर्क वाले कुर्ता सेट्स आपके लिए एकदम सही रहेंगे। इन कुर्तों पर गोटा-पट्टी का भारी काम आपको देखने को मिलेगा। इसे आपके लुक को में चार चांद लग जाएंगे। इस तरह के कुर्ता सेट में आपको फ्रंट और बैक दोनों पर हैवी गोटा एम्बॉयडरी मिल जाएगी। आप इसे चूड़ीदार पजामे, सलवार या प्लाजों के साथ कैरी कर सकती हैं। हैवी गोटा-पट्टी वर्क वाले कुर्ते खासकर करवा चौथ जैसे त्योहारों के लिए बेहद उपयुक्त हैं, क्योंकि ये त्योहार की भव्यता और पारंपरिकता को दर्शाते हैं।
3. हैवी गोटा-पट्टी वर्क वाले दुपट्टे और सिंपल कुर्ता सेट:
अगर आप हल्का कुर्ता सेट पहनना चाहती हैं, लेकिन अपने लुक में कुछ खास जोड़ना चाहती हैं, तो सिंपल कुर्ते और सलवार के साथ हैवी गोटा-पट्टी वर्क वाला दुपट्टा एक शानदार विकल्प हो सकता है। इस तरह के सेट्स में कुर्ता और सलवार बेहद सिंपल होते हैं। लेकिन दुपट्टे पर भारी गोटा-पट्टी का काम किया जाता है, जो पूरे आउटफिट को भव्य और आकर्षक बना देता है। यह लुक उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो ट्रेडिशनल अंदाज पसंद करती हैं और आरामदायक कपड़े उन्हें ज्यादा भाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Karwa Chauth Suit Designs: करवाचौथ लुक के लिए बेस्ट हैं गोटा-पट्टी लेस वाले ये सलवार-सूट
4. बंधेज प्रिंट के साथ गोटा-पट्टी वर्क वाला कुर्ता सेट:
बंधेज प्रिंट और गोटा-पट्टी का मेल एक बहुत ही सुंदर और पारंपरिक कॉम्बिनेशन है। बंधेज प्रिंट राजस्थान और गुजरात की एक खास पहचान है, और जब इस पर गोटा-पट्टी का काम किया जाता है, तो इसका आकर्षण और भी बढ़ जाता है। इस प्रकार के कुर्ता सेट्स करवा चौथ के दिन पहनने के लिए बिल्कुल उपयुक्त होते हैं, क्योंकि ये न सिर्फ पारंपरिक होते हैं बल्कि बेहद खूबसूरत भी दिखते हैं। इस लुक के साथ आप ट्रेडिशनल ज्वैलरी और एक सुंदर सा हेयरस्टाइल अपना सकती हैं, जिससे आपका करवा चौथ लुक और भी खास बन जाएगा।
5. कलीदार गोटा-पट्टी कुर्ता सेट:
अगर आप फ्यूजन स्टाइल चाहती हैं, तो कलीदार कुर्ता सेट्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। कलीदार कुर्ते में घेर होटा है, जिससे ये पहनने में बेहद स्टाइलिश और आकर्षक दिखते हैं। गोटा-पट्टी का काम इस तरह के कुर्तों को डिजाइनर और हैवी बनाता है। कलीदार कुर्ते विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए उपयुक्त होते हैं, जो पारंपरिक और मॉडर्न स्टाइल का मिश्रण चाहती हैं। इस तरह के कुर्ते करवा चौथ जैसे त्योहार पर पहनने के लिए बहुत ही आकर्षक होते हैं और आपको एक शाही और अनोखा लुक प्रदान करते हैं।
करवा चौथ के दिन आपको न सिर्फ अपने पति के लिए बल्कि अपने लिए भी खास दिखने की इच्छा होती है। ऐसे में गोटा-पट्टी कुर्ता सेट्स आपके लुक को निखारने का काम करते हैं। आप ऊपर दिखाए गए डिजाइंस में से कोई भी स्टाइल अपने लिए चुन सकती हैं और अपने लुक को और भी बेहतरीन बना सकती हैं।
Image Source- Swati Wadhwani Couture/instagram, Richa Ahluwalia/instagram, Sunita Nagi/instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों