Jhumka Designs : हैवी झुमके की ये डिजाइंस आपके एथनिक लुक की बढ़ा देंगे शान

करवा चौथ पर अपने सिंपल-सोबर लुक में स्‍टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं, तो आप लेख में दिखाए गए झ़मको को तरह-तरह के एथिनक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। 
image

करवा चौथ के खास मौके पर सजने-संवरने की तैयारी आपने भी कर ही ली होगी। खासतौर पर आपको इस दिन क्‍या पहनना है और उसके साथ कैसी ज्‍वेलरी क्‍लब करनी है, यह भी आपने अब तक सोच ही लिया होगा। अगर नहीं सोचा है और आपके पास तैयारी करने के लिए ज्‍यादा समय भी नहीं है तो आप जो भी आउटफिट पहन रही हैं, उसके साथ केवल केवल एक अच्‍छी डिजाइन वाली झमुकी पहन लें। इससे आपके एथनिक लुक को एक नया आयाम भी मिल जाएगा और आपको इसके लिए बहुत ज्‍यादा महनत भी नहीं करनी होगी। खासतौर पर अगर आप सिंपल सोबर लुक पसंद करती हैं, तो आपको एक बार लेख में बताए गए झुमके के डिजाइंस पर गौरफरमाना चाहिए और स्‍टाइल टिप्‍स भी जानने चाहिए।

Elegant Jhumka Collection

प्रेशियस स्टोन वाले झुमके की डिजाइंस

प्रेशियस स्टोन वाले झुमके हर महिला के ज्‍वेलरी कलेक्‍शन का हिस्‍सा होते ही हैं। इन झुमकों को आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि इन झुमको को पहनने के बाद आपका लुक बहुत ही एलिगेंट लगता है। आप इन झुमको को किसी भी अवसर पर किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। झुमके की ये डिजाइंस न सिर्फ आपके आकर्षण को बढ़ाती हैं, बल्कि आपकी खूबसूरती में चार चांद भी लगाती हैं।

आपको इस तरह की झुमका डिजाइन में तरह-तरह की वेराइटी भी मिल जाएगी और आप इन्‍हें किसी भी अच्‍छी ज्‍वेलरी शॉप से खरीद सकती हैं। आपको बाजार में इस तरह की झुमकी डिजाइंस 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें-Jhumka Designs With Saree: साड़ी लुक में जान डालने का काम करेंगे झुमके की ये नई डिजाइंस, देखें तस्वीरें

Ethnic Jhumka Styles

जरकन स्टोन वाले झुमके की डिजाइंस

जरकन स्टोन वाले झुमके हमेशा से ही ट्रेंड का हिस्‍सा रहे हैं। इस तरह के झुमके में आपको बाजार में बहुत सारी वेराइटी मिलेंगी। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप किसी भी तरह के हैवी और लाइट वेट वाले आउटफिट्स के साथ इन्‍हें कैरी कर सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि आपको इन झुमकों में लाइट और हैवी वेट वाली डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। वैसे तो जरकन में आपको कलर्स भी मिल जाएंगे, मगर आप पर्ल और स्‍टोंस के कॉम्बिनेशन वाले झुमके यदि खरीदती हैं, तो वो आपके लुक्‍स में एलिगेंस को जोड़ देते हैं। करवा चौथ पर अगर आप इस तरह की डिजाइन वाले झुमके पहनती हैं, तो आपको नई नवेली दुल्‍हन वाला लुक मिल जाएगा।

Bridal Jhumka Designs

पर्ल झुमके की डिजाइंस

पर्ल झुमके हमेशा से क्लासिक और टाइमलेस रहे हैं। इनकी सादगी और एलिगेंस आपको हर अवसर पर खूबसूरत बनाती है। पर्ल झुमकों में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइंस मिल जाएंगी। इसमें आपको लटकन, झालर और झूमर आदि सब मिल जाएगा। आप इस तरह के झुमके को फेस्टिवल्‍स में सिंपल कुर्ती के साथ भी कैरी करेंगी, तब भी आपको लुक बेमिसाल लगेगा।

In love with the rhythm of jhumk

ऑक्सीडाइज झुमके की डिजाइंस

ऑक्सीडाइज झुमके एथनिक लुक को एक नया अंदाज देते हैं। इनकी डार्क फिनिश और कारीगरी आपको एक अलग और विशिष्ट पहचान देती हैं। यह आमतौर पर चांदी के होते हैं और इनकी पॉलिश इन्‍हें ऑक्‍सीडइाज लुक देती है। वैसे बाजार में यह आपको आयरन, टाइटेनियम जैसे मैटल में मिल जाएंगे। बाजार में इन्‍हें आप 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में खरीद सकती हैं। ये झुमके हर तरह के पारंपरिक परिधान के साथ बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। इनकी यूनिक डिजाइन और खास फिनिश आपको अलग दिखाने में मदद करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Onam Festival 2024 Jhumka Designs: ओणम पर अपने आउटफिट के साथ स्टाइल ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले झुमके

Traditional Jhumka Earrings

रूबी और एमराल्ड डिजाइन के झुमके

रूबी और एमराल्ड जैसे कीमती पत्थरों से बने झुमके खासकर शादियों और त्योहारों में अपके लुक को इंहैंस करने के लिए होते हैं। इन झुमकों में लगे रंगीन पत्थरों का अद्भुत संयोजन इन्‍हें लग्‍जीरियस अंदाज देता है। ये झुमके आपके लुक को न केवल अच्‍छा बनाते हैं, बल्कि आपको एक रॉयल एहसास भी देते हैं। यह कीमती होते हैं इसलिए इनकी कीमत भी आपको इनके डिजाइंस के आधार पर ही देखने को मिलेगी।

Jhumka Earrings for Festivals

कलरफुल स्टोन वर्क वाले झुमके की डिजाइंस

अगर आप कुछ नया और कलरफुल पहनना चाहती हैं, तो रंग-बिरंगे स्टोन वर्क वाले झुमके आपकी पहली पसंद हो सकते हैं। ये झुमके विभिन्न रंगों और डिजाइनों में उपलब्ध होते हैं, जो हर आउटफिट के साथ शानदार नजर आते हैं। इनकी भव्यता और चमक सभी का ध्‍यान आपकी को ओर आकर्षित कर सकती है।

Karwa Chauth Jewelry Ideas

डिजाइनर चेन वाले झुमके

डिजाइनर चेन वाले झुमके एक ट्रेंडिंग विकल्प हैं , जो हर उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं। ये झुमके लंबे और लटकने वाले होते हैं, जो आपके लुक को एक बेहद खास अंदाज देते हैं। इनकी फिनिश बहुत विशेष होती है और आप इन्‍हें सिंपल एथनिक लुक के साथ कैरी कर सकती हैं। इनमें आपको हैवी और लाइट दोनों तरह की डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। ये झुमके न केवल एथनिक परिधानों के साथ, बल्कि आधुनिक आउटफिट्स के साथ भी बेहतरीन लगते हैं।

इस करवा चौथ पर, इन हैवी झुमके की डिजाइंस के साथ अपने एथनिक लुक को और भी निखारें। अपने लुक को और खास बनाने के लिए आप विभिन्न प्रकार के झुमकों का चुनाव कर सकती हैं। इन झुमकों के साथ, आप न केवल खूबसूरत नजर आएंगी, बल्कि आपकी व्यक्तिगत स्टाइल भी उभरकर सामने आएगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP