herzindagi
jhumka designs for brides pic

Bridal Jewellery: झुमके ये डिजाइंस दुल्हन के लिए रहेंगे बेस्‍ट

हैवी ब्राइडल इयररिंग्स की तलाश में हैं, तो आपको एक बार इस आर्टिकल में दी गई तस्वीरें जरूर देखनी चाहिए और स्टाइल टिप्‍स भी पढ़ने चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-10-24, 09:00 IST

दुल्‍हन के श्रृंगार में ज्वेलरी का बड़ा योगदान होता है, इस लिए दुल्‍हन के लिए बाजार में हैवी और ब्राइडल ज्वेलरी अलग से ही मिलती है। हालांकि, आजकल की ब्राइड्स को अपने ब्राइडल सेट को कस्टमाइज करके पहनना अच्छा लगता है। इसलिए बाजार में आपको ब्राइडल सेट में हर चीज अलग-अलग भी मिल जाएंगी।

कई बार दुल्हन लाइटवेट नेकपीस के साथ हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। खासतौर पर हैवी झुमकियां पहनना हर ब्राइड की पहली पसंद होता है। मगर यह भी जरूरी है कि झुमकियां आपके ज्वेलरी सेट के साथ मैच करती हुई होनी चाहिए।

इसके लिए आज हम आपको झुमकियों की कुछ ऐसी डिजाइंस दिखाएंगे, जो अलग-अलग तरह के ब्राइडल सेट के साथ अच्छी नजर आएंगी।

jhumka for brides

गोल्‍ड झुमका जालीदार डिजाइन

  • झुमकियों की ये बहुत ही पुरानी डिजाइंस हैं। मगर इस तरह की झुमकियां आज भी महिलाएं पहनना पसंद करती हैं। खासतौर पर आपको प्योर गोल्ड सेट में इस तरह की झुमकियों वाले सेट आसानी से मिल जाएंगे।
  • आप केवल ब्राइडल लहंगे के साथ ही नहीं बल्कि किसी हैवी साड़ी के साथ भी इस तरह की झूमकियों को कैरी कर सकती हैं।
  • यदि आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी में इस तरह की झुमकियों की तलाश में हैं, तो आपको वह भी मार्केट में मिल जाएंगी। आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में इस तरह की झुमकियां आसानी से मिल जाएंगी।

jhumka designs for  wedding

तीन खंड वाली झुमकियां

  • यह भी झुमकियों की पुरानी डिजाइन हैं, मगर अब इस तरह की डिजाइन में कुछ नयापन भी देखने को मिल जाता है। आपको गोल्‍ड और आर्टिफीशियल दोनों में ही इस तरह की झुमकियां मिल जाएंगी।
  • आप इस तरह की झुमकियों को किसी भी गोल्‍ड सेट के साथ कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आपको बाजार में मल्टी कलर बीड्स और स्टोन वर्क में इस तरह की झुमकियां मिल जाएंगी।
  • आप केवल इसे ब्राइडल लहंगे के साथ ही नहीं बल्कि शादी के बाद किसी हैवी सलवार सूट या फिर हैवी साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

jhumka collection images

घुंगरू वाली झुमकियां

  • आपको गोल्ड और आर्टिफिशियल दोनों में ही घुंगरू वाली झुमकियां मिल जाएंगी। आजकल बाजार में घुंगरू वाले ब्राइडल सेट भी काफी नजर आ रहे हैं और महिलाएं भी इसे पसंद कर रही हैं।
  • इस तरह की डिजाइंस के झुमके आप ब्राइडल लहंगे के साथ-साथ हैवी ब्राइडल साड़ी और सलवार सूट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
  • इस तरह की झुमकियां आपको बाजार में 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएंगी।

latest jhumka looks for ladies

टेम्पल लुक वाली झुमकियां

  • साउथ इंडिया की पॉपुलर टेम्पल ज्वेलरी भी ब्राइड्स पर बहुत अच्छी लगती है। आपको केवल टेम्‍पल ज्वेलरी लुक वाली झुमकियां भी बाजार में मिल जाएंगी। इसे आप हैवी चोकर के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • इस तरह की झुमकियां केवल ब्राइड्स पर ही नहीं बल्कि नॉर्मल महिलाएं भी किसी हैवी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • बाजार में आपको इमिटेशन ज्वेलरी में भी टेम्‍पल लुक वाली झुमकियां मिल जाएंगी। यह आपको 500 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में मिल जाएंगी।

उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।