herzindagi

सीक्वेंस ड्रेसेस के लिए आप भी कृति सेनन से लीजिए इंस्पिरेशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन जितनी बेहतरीन अदाकारा हैं वो उतनी शानदार फैशन आइकॉन भी हैं। दरअसल, वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जिसके चलते आए दिन फैंस को उनकी नई-नई तस्वीरें देखने को मिलती हैं। वैसे कृति का फैशन सेंस लाजवाब है। ऐसे में वो महिलाओं को फैशन गोल्स देने में कभी पीछे नहीं रहती हैं। इसी क्रम में अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप सीक्वेंस ड्रेस को कैसे कैरी करें तो इस काम में कृति आपकी मदद कर सकती हैं। जी हां, कृति सेनन को कई बार सीक्वेंस ड्रेस कैरी करते हुए देखा जा चुका है। ऐसे में आप एक्ट्रेस से सीक्वेंस ड्रेसेस को कैरी करने के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Manali Rastogi

Editorial

Updated:- 05 Jan 2022, 13:01 IST

सीक्वेंस साड़ी

Create Image :

अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं और इस लुक को सिंपल व सोबर रखना चाहती हैं तो कृति सेनन आपको इसमें हेल्प करेंगी। इस फोटो में एक्ट्रेस ने सीक्वेंस साड़ी को काफी ग्रेसफुली कैरी किया है, जिसे मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया है। इस लुक के साथ कृति ने अपना मेकअप मिनिमल रखा है और कानों में हैवी झुमके कैरी किये हैं। बालों में उन्होंने जूड़ा बनाया है। आप भी कृति के इस लुक को कैरी कर सकती हैं। अगर आप इस लुक के साथ इनोवेशन करना चाहती हैं तो आप बेजिझक ऐसा कर सकती हैं। मगर कृति ने जो लुक कैरी किया है वो बेहद शानदार है। 

डेनिम जैकेट संग मिडी

Create Image :

अगर आप अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखना चाहती हैं तो कृति की तरह ब्लैक सीक्वेंस मिडी के सतह डेनिम जैकेट कैरी कर सकती हैं। कॉलेज गोइंग गर्ल्स इस लुक को फ्रेशर्स या फेयरवेल पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं।

निऑन ग्रीन मिनी ड्रेस

Create Image :

अगर आपको निऑन ड्रेस पहननी है तो कृति की निऑन ग्रीन मिनी ड्रेस से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस फोटो में मिमी एक्ट्रेस ने डीप वी नेकलाइन और फुल स्लीव्स वाली मिनी ड्रेस कैरी की है। ये सीक्वेंस ड्रेस है जो काफी अपीलिंग लग रही है। ऐसे में अगर आपको कलरफुल पहनने का मन है तो आप कृति की इस ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: पार्टी में दिखना है सबसे अलग, तो Sequin Dress को बनाएं अपने स्टाइल का हिस्सा

वन शोल्डर ड्रेस

Create Image :

अगर आप किसी फंक्शन के लिए सीक्वेंस ड्रेस देख रही हैं तो आप कृति की तरह वन शोल्डर ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने मेकअप मिनिमल रखा है और कानों में डैंगलर इयरिंग्स पहनने हैं। इस लुक के साथ उन्होंने हॉट पिंक पॉइंटेड टो फुटवियर कैरी की है। 

सिंपल-सोबर लुक के लिए ये ड्रेस कैरी करें

Create Image :

कृति सेनन मिनी ड्रेसेस को को हमेशा ही बेहतरीन तरीके से कैरी करती हैं। इस फोटो में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की सीक्वेंस मिनी ड्रेस कैरी की है। ये भी डीप वी नेकलाइन और फुल स्लीव्स वाली ड्रेस है, जिसके साथ कृति ने गोल्ड इयरिंग्स कैरी की है। कृति का ओवरऑल लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है।

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हैं बेहद ग्लैमरस, देखिए उनके स्टाइलिश लुक्स

डीप पर्पल ऑउटफिट

Create Image :

कृति सेनन के कलेक्शन से आपको पार्टी के लिए कई सीक्वेंस वाली ड्रेसेस मिल जायेंगी। इनमें से एक जारा उम्रीगर द्वारा डिज़ाइन किया हुआ डीप पर्पल ऑउटफिट है। अगर आप किसी फंक्शन के लिए बैकलेस ड्रेस देख रही हैं तो सीक्वेंस में ये ड्रेस आपके लुक को चार चांद लगाने के लिए परफेक्ट है।

वन-शोल्डर मैक्सी

Create Image :

आजकल वन-शोल्डर ड्रेसेस ट्रेंड में हैं। इसलिए कृति का ये लुक आप पर काफी अच्छा लगेगा। इस फोटो में एक्ट्रेस ने पिंक कलर की वन-शोल्डर मैक्सी कैरी की है। इस ड्रेस के साथ आप हैवी इयरिंग्स और हाई हील्स कैरी कर सकती हैं। साथ ही, आपको मेकअप मिनिमल रखना है और कृति की तरह आप बालों को खुला छोड़ सकती हैं। 

ऑफ-शोल्डर ड्रेस

Create Image :

इस फोटो में कृति सेनन ने रॉयल ब्लू कलर की ऑफ-शोल्डर सीक्वेंस ड्रेस कैरी की है। ये मिनी ड्रेस है जिसे कंगना त्रेहान द्वारा डिज़ाइन किया गया है। इस ड्रेस को आप किसी फंक्शन में मिनिमल मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं। 

डेनिम शर्ट संग सीक्वेंस स्कर्ट

Create Image :

अगर आप डेनिम के साथ सीक्वेंस वर्क कैरी करना चाहती हैं तो कृति से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस फोटो में एक्ट्रेस ने डेनिम शर्ट के साथ सीक्वेंस स्कर्ट कैरी की है। अगर आप किसी हल्के-फुल्के फंक्शन में आ जा रही हैं तो एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

सीक्वेंस टॉप

Create Image :

डेनिम के साथ आप सीक्वेंस को कैसे भी कैरी करेंगी वो अच्छा ही लगेगा। इस फोटो में कृति ने सीक्वेंस टॉप के साथ डेनिम की स्कर्ट पहनी है, जो उनके ऊपर काफी अच्छी लग रही है। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को कैरी कर सकती हैं।