कत्थई आंखों वाली दिल्ली की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन अपने खूबसूरत लुक्स के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। कृति सेनन कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं और रैंप वॉक भी कर चुकी हैं। जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो बहुत कम समय में अपने लिए जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' में वरुण धवन के साथ उनकी पेयरिंग दर्शकों को खूब पसंद आई थी। वहीं 'बरेली की बर्फी' में राज कुमार राव और आयुष्मान खुराना के साथ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी इंप्रेसिव लगी। इसी तरह 'राब्ता' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी पेयरिंग दर्शकों को पसंद आई थी। 'लुका-छिपी' और 'पानीपत' जैसी फिल्मों में कृति सेनन ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित की। कृति अपनी फिल्मों के साथ-साथ स्टाइलिश अंदाज के लिए भी चर्चित रहती हैं। चाहें वेस्टर्न ड्रेसेस हों या पारंपरिक, उनका हर अंदाज फैन्स को पसंद आता है। खासतौर पर साड़ी और लहंगों में उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। आइए देखते हैं उनके ऐसे ही स्टाइलिश लुक्स।
1नीले लहंगे में खूबसूरत अंदाज

यहां कृति सेनन ने नीले रंग का एंब्रॉएड्री वाला लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ मैचिंग शियर दुपट्टा और शॉर्ट स्लीव वाला ब्लाउज डिजाइन बेहद दिलकश लग रहा है।
2मल्टी कलर्ड श्रग

यहां कृति ने प्रिंटेड बोहो श्रग पहना है। मल्टीकलर वाले इस कैजुअल लुक के साथ कृति के खुले बाल बेहद आकर्षक लग रहे हैं।
3पिंक लहंगे के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज

कृति सेनन ने यहां पिंक कलर के लहंगे के साथ ब्लैक कलर का ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे की पेयरिंग की है, जो परफेक्ट कंट्रास्ट क्रिएट कर रहा है।
4कुर्ते के साथ साड़ी और स्नीकर्स

कृति सेनन अपनी ड्रेसेस के साथ खूबसूरती से एक्सपेरिमेंट करती हैं। यहां उन्होंने शॉर्ट कुर्ते के साथ मेहंदी हरे रंग की साड़ी और स्नीकर्स की पेयरिंग की है।
5मनीष मल्होत्रा की साड़ी में कृति सेनन

यहां कृति सेनन मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी में नजर आ रही हैं। पार्टी में शामिल होने के लिहाज से यह लुक पूरी तरह मुफीद है।
6ग्रीन कलर का लहंगा

अगर आप वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने वाली हैं तो कृति सेनन के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां कृति ने डार्क ग्रीन कलर की चोली के साथ गोल्डन एंब्रॉएड्री वाला लहंगा पहना है। इस ड्रेस में कृति खूब फब रही हैं।
7ऑफ शोल्डर लुक है कमाल

कृति सेनन अपनी कैजुअल ड्रेसेस में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। यहां ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में वह स्मार्ट लुक दे रही हैं।
8समर कूल शॉर्ट ड्रेस

यहां कृति सेनन फ्लोरल प्रिंट वाली शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में फ्रिल वाली स्लीव्स आकर्षक लुक दे रही हैं।
9लखनवी कढ़ाई वाली ड्रेस

समर्स में कंफर्टेबल ड्रेस पहनना अच्छा लगता है। इस लिहाज से कृति सेनन की यह ब्लैक कलर की लखनवी कढ़ाई वाली ड्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है।
10येलो कलर की साड़ी

येलो कलर की इस साड़ी में कृति स्टनिंग लुक दे रही हैं। इस साड़ी के साथ उनका कोल्ड शोल्डर वाला ब्लाउज डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।
Image Courtesy: Instagram(@kritisanon), pinterest