Silver Jewellery: केवल एथनिक ही नहीं कैजुअल आउटफिट्स के साथ भी आप कैरी कर सकती हैं सिल्‍वर ज्‍वेलरी

सिल्वर ज्वेलरी को अलग-अलग आउटफिट्स के साथ स्टाइल करने के बेहतरीन तरीके जानें। ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न लुक तक, अपनी सिल्वर एक्सेसरीज़ को सही तरीके से कैरी करें और अपने स्टाइल को निखारें।
image

आउटफिट एथनिक हो या फिर कैजुअल, अगर उसके साथ मैचिंग ज्‍वेलरी कैरी की जाए तो आपको न केवल एक अच्‍छा अंदाज मिलता है बल्कि आप ज्‍यादा ट्रेंडी और फैशनेबल नजर आती हैं। ज्‍वेलरी में आपको बहुत सारे ऑप्‍शन मिल जाएंगे। मगर उनमें से आपको अपने लिए बेस्‍ट का चुनाव करना होगा। वैसे तो गोल्‍ड, डायमंड और प्‍लैटिनम से बनी ज्‍वेलरी सभी को अच्‍छी लगती है, मगर सभी लोग इसे अफॉर्ड नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप सिल्‍वर ज्‍वेलरी को चुन सकती हैं। आपको बता दें कि अब सिल्वर ज्वेलरी पहले की तरह केवल ट्रेडिशनल अंदाज में नहीं मिलती हैं बल्कि इसमें आपकेा आकर्षक पीसेस देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको एक से बढ़कर एक फैंसी डिजाइंस मिल जाएंगी। आप सिल्‍वर ज्‍वेलरी को हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। सिल्‍वर सिर्फ पारंपरिक परिधानों तक सीमित नहीं है, बल्कि वेस्टर्न और कैजुअल लुक में भी निखार लाने का दम रखती है। सिल्वर ज्वेलरी की खासियत यह है कि इसे किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है, चाहे वह ट्रेडिशनल साड़ी हो, स्टाइलिश वेस्टर्न ड्रेस हो, या फिर कैजुअल डेनिम और कुर्ता।

अगर आप भी सिल्वर ज्वेलरी को अपने लुक का हिस्सा बनाना चाहती हैं लेकिन यह समझ नहीं पा रही हैं कि इसे अलग-अलग आउटफिट्स के साथ कैसे स्टाइल करें, तो यह गाइड आपके लिए है। यहां हम आपको सिल्वर ज्वेलरी को सही तरीके से स्टाइल करने के बेहतरीन टिप्स देंगे, ताकि आपका लुक हर मौके पर सबसे अनोखा और आकर्षक दिखे।

एथनिक आउटफिट्स के साथ सिल्वर ज्वेलरी स्टाइलिंग

1 complete look with whites

1 . साड़ी के साथ सिल्वर ज्वेलरी

  • साड़ी और सिल्वर ज्वेलरी का मेल रॉयल और एलीगेंट लुक देता है। आप इसे इस तरह स्टाइल कर सकती हैं:
  • ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर नेकलेस: बनारसी, चंदेरी, या कॉटन साड़ी के साथ बड़ा सिल्वर स्टेटमेंट नेकलेस पहनें। यह रॉयल और ट्रेडिशनल लुक देगा।
  • झुमके और चूड़ियां: साड़ी के साथ बड़े झुमके और सिल्वर चूड़ियां पहनें। यह खासतौर पर फेस्टिव और वेडिंग लुक के लिए परफेक्ट रहेगा।
  • कमरबंद: सिल्वर कमरबंद साड़ी के साथ पहनें, इससे आपकी कमर परफेक्ट शेप में दिखेगी और लुक में ग्रेस जुड़ जाएगा।

2 . सलवार सूट के साथ सिल्वर ज्वेलरी

  • लॉन्ग सिल्वर इयररिंग्स: सिंपल सूट को अगर ग्रेसफुल बनाना चाहती हैं, तो इसके साथ लंबे सिल्वर झुमके या चांदबाली पहनें।
  • चंकी ब्रेसलेट या कड़ा: पंजाबी सूट या पटियाला सूट के साथ चंकी सिल्वर कड़ा बेहद खूबसूरत लगेगा।
  • नथ और मांगटीका: ब्राइडल लुक के लिए सिल्वर नथ और मांगटीका जोड़ें।

3 . लहंगा के साथ सिल्वर ज्वेलरी

  • सिल्वर ज्वेलरी लहंगे के साथ रॉयल लुक देती है।
  • हेवी सिल्वर चोकर, सिल्वर माथापट्टी और सिल्वर झुमके का कॉम्बिनेशन लहंगे के साथ शानदार लगेगा।
  • सिल्वर रिंग्स और पायल लहंगे को कंप्लीट लुक देंगी।

कैजुअल आउटफिट्स के साथ सिल्वर ज्वेलरी स्टाइलिंग

2 Armlet - bold

1 . जींस और टॉप के साथ सिल्वर ज्वेलरी

  • सिल्वर ज्वेलरी को वेस्टर्न लुक के साथ भी आसानी से मैच किया जा सकता है:
  • लेयर्ड सिल्वर चेन: सादे सफेद टी-शर्ट और ब्लू डेनिम के साथ सिल्वर की लेयर्ड चेन पहनें, जो आपको ट्रेंडी और मिनिमलिस्टिक लुक देगी।
  • सिल्वर हूप्स: सिल्वर हूप इयररिंग्स जींस और टॉप के साथ बहुत क्लासी लगते हैं।
  • बोल्ड सिल्वर कफ ब्रेसलेट: अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो हाथ में एक चंकी सिल्वर कफ पहन सकती हैं।

2 . कुर्ता और सिल्वर ज्वेलरी

  • कुर्ता और पलाज़ो सेट के साथ झुमके या ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर चोकर बेहद खूबसूरत लगेगा।
  • अगर कुर्ता प्लेन है, तो सिल्वर ज्वेलरी से इसे आकर्षक बनाया जा सकता है।
  • छोटी-छोटी सिल्वर बिंदी और सिल्वर पायल कुर्ता लुक को निखार देंगी।

ऑफिस और फॉर्मल लुक के साथ सिल्वर ज्वेलरी

6 Quirky ear-cuff

  • अगर आप ऑफिस या फॉर्मल मीटिंग के लिए ज्वेलरी पहनना चाहती हैं, तो सिल्वर ज्वेलरी को इस तरह स्टाइल करें:
  • स्लीक सिल्वर स्टड्स: ऑफिस वियर के लिए छोटे सिल्वर स्टड्स बेस्ट चॉइस हैं।
  • डेलिकेट सिल्वर चेन: साड़ी, कुर्ता या फॉर्मल शर्ट के साथ हल्की सिल्वर चेन पहनें।
  • सिंपल सिल्वर ब्रेसलेट: हाथ में हल्का सा सिल्वर ब्रेसलेट पहनें, जो आपकी फॉर्मल लुक को अपग्रेड करेगा।

वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ सिल्वर ज्वेलरी

2 Silver Bangle -2

  • सिल्वर बॉडी चेन: डीप नेकलाइन वाली ड्रेस के साथ सिल्वर बॉडी चेन बेहद ग्लैमरस लगेगी।
  • सिल्वर ओवरसाइज़्ड रिंग्स: मैक्सी ड्रेस या गाउन के साथ सिल्वर ओवरसाइज़्ड रिंग्स पहनें।
  • बोहो लुक: फ्लोई ड्रेसेस और सिल्वर ज्वेलरी का मेल आपको बोहो लुक देगा।

सिल्वर ज्वेलरी एक बहुमुखी एक्सेसरी है जिसे हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच किया जा सकता है। चाहे आप ट्रेडिशनल पहन रही हों या मॉडर्न, कैजुअल हो या ऑफिस वियर, सही स्टाइलिंग से सिल्वर ज्वेलरी हर लुक को परफेक्ट बना सकती है।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit- BINNI silver jewellery

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP