herzindagi
latest shrug styling tips

Shrug Styling Tips : ट्रेडिशनल लुक को एलिगेंट बनाने के लिए ऐसे करें श्रग को स्टाइल

श्रग को काफी तरह से स्टाइल किया जाता है ताकि आपका लुक स्टाइलिश दिखाई दे सके।
Editorial
Updated:- 2022-10-14, 15:13 IST

श्रग पहनना आजकल सभी महिलाएं पसंद कर रही हैं। इसके आपको कई तरह के डिजाइन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। बात अगर इसकी स्टाइलिंग कि करें तो श्रग को स्टाइल करने के लिए काफी स्टाइलिंग टिप्स आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगी। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप श्रग को तरह-तरह से स्टाइल कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद लाजवाब। अगर नहीं तो बता दें कि आप श्रग को अपनी ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ बेहद स्टाइलिश तरीके से स्टाइल कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

कुर्ती के साथ (Shrug With Kurti)

Shrug With Kurti

अगर आप सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश बनाना चाहती है तो आप इस तरीके से कुर्ती के ऊपर प्रिंटेड श्रग को पहन सकती हैं। आप चाहे तो श्रग और कुर्ती का कलर समे भी रख सकती हैं और चाहे तो अलग-अलग भी रख सकती हैं। आप चाहे तो लुक को कंप्लीट करने के लिए सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। आप इसे अनारकली कुर्ती से लेकर स्ट्रैट कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करने के लिए बिपाशा के ये आउटफिट होंगे बेस्ट

लहंगे के साथ (Shrug With Lehenga)

Shrug With Lehenga

अगर आपका लहंगा सिंपल है तो आप इस तरीके से श्रग को स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप फ्लोर टच श्रग को चुन सकती हैं। साथ ही आप इसके लिए चिकनकारी वर्क के श्रग को चुनें ताकि आपका लुक बिल्कुल यूनिक दिखाई दें। साथ ही आप चाहे तो इस तरह के लहंगे के साथ दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं। कोशिश करें कि आप ज्वेलरी को मिनिमल रखें ताकि आपकी ऑउटफिट खूबसूरती के साथ दिखाई दें।

इसे भी पढ़ें : Cheap Lehenga Designs : कम दाम वाले लहंगे के इन लेटेस्ट डिजाइन में दिखेंगी गॉर्जियस

यह विडियो भी देखें

शरारा के साथ (Shrug With Sharara)

Shrug With Sharara

यूनिक और मॉडर्न लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो आप शरारा के साथ इस तरह से श्रग को कैरी कर सकती हैं।आजकल शरारा के साथ श्रग के लिए मोनोक्रोम लुक को पसंद किया जा रहा है इसलिए आप भी कुछ इसी तरह से अपना लुक कस्टमाइज कर सकती हैं। ऐसी ऑउटफिट के साथ आप चोकर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। ये लुक देखने में बोहो स्टाइल नजर आता है।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये श्रग को ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ स्टाइल करने के ये टिप्स पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।