herzindagi
earrings style with chikankari kurti

Jewellery Designs: अनारकली चिकनकारी कुर्ती के साथ स्टाइल करें ये इयररिंग्स, दिखेंगी खूबसूरत

अनारकली सूट पहनकर बेहद सुंदर लगता है। लेकिन इस लुक को और खूबसूरत बनाती हैं ट्रेंडी एक्सेसरीज।
Editorial
Updated:- 2023-11-21, 12:33 IST

Earring Designs: किसी भी लुक को खूबसूरत बनाने के लिए आपको स्टाइलिंग टिप्स का खास ध्यान रखना पड़ता है तभी आपका लुक परफेक्ट बन पाता है। स्टाइलिंग की बात करें तो इसमें अहम रोल निभाती है ज्वेलरी। जिसे आप वियर करके अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। मार्केट में आपको अलग-अलग डिजाइन, कलर और हैवी या लाइट वेट इयररिंग्स के डिजाइन मिल जाएंगे। जिसे आप अनारकली के साथ वियर करके लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं ऐसे इयररिंग्स डिजाइन जिसे आप शादी के हर फंक्शन के लिए पहन सकती हैं और अपने लुक को अपग्रेड कर सकती हैं। 

चांदबाली इयररिंग्स डिजाइन (Earrings Designs For Women)

Chand bali earrings designs

अनारकली सूट के साथ चांदबाली इयररिंग्स भी काफी अच्छे लगते हैं। आप इसे भी वियर कर सकती हैं। लुक इनकी खास बात ये होती है कि ये लंबे और बड़े होते हैं तो साथ में कोई नेकलेस या फिर चोकर सेट पहनने की जरूरत नहीं पड़ती। आजकल इसमें आपको अलग-अलग डिजाइन बाजार में देखने को मिल जाएंगे। जिन्हें स्टाइल करके आप लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। इसमें मोर डिजाइन बना हुआ है आप चाहे तो फ्लावर या फिर स्टोन वर्क को ले सकती हैं। इस तरीके की इयररिंग्स मार्केट में आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

डोम स्टाइल इयररिंग्स (Dome Designs Earrings)

Dome Style Earrings

अगर आपको कुछ हैवी लुक क्रिएट करना है तो अनारकली के साथ आप डोम स्टाइल इयररिंग्स को वियर करें। इसमें (व्हाइट कलर ज्वेलरी डिजाइन) आपको सेंटर पार्ट हैवी डिजाइन में मिलेगा। इसी के साथ नीचे की तरफ बीड्स का डिजाइन और पर्ल मिलेंगे। इसमें आप चाहे तो और भी अलग-अलग डिजाइन मार्केट से खरीद सकती हैं। इसके अलावा आप इसमें अपने ड्रेस के हिसाब से बीड्स का कलर भी चूज कर सकती हैं। इसे खरीदने के लिए आपको 250 से 500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: Pearl Jewellery Design Ideas: ज्वेलरी का रखती हैं शौक तो ट्राई करें पर्ल नेकलेस के ये ट्रेंडी डिजाइन

झुमका इयररिंग्स 

Jhumka earrings designs

आजकल काफी अलग-अलग डिजाइन और पैटर्न के झुमके मार्केट में देखने को मिल जाते हैं। अनारकली सूट के साथ ये अच्छे भी लगते हैं। आप भी (नेकपीस डिजाइन) इन्हें स्टाइल कर सकती हैं और लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। इसमें आपको घुंघरू के साथ भी इयररिंग्स मिल जाएंगे। वरना आप चाहे तो स्टार या फिर सिंपल बीड्स के डिजाइन को भी खरीद सकती हैं। मार्केट में इस तरह के इयररिंग्स आपको 100 से 500 रुपये में अच्छे डिजाइन के साथ मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: नेकलेस के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपको देंगे स्टेटमेंट लुक

इन्हें वियर करके आप अनारकली सूट में और ज्यादा खूबसूरत लगेंगी हर कोई आपकी तारीफ करेगा। इसलिए इस बार अपने लुक में बदलाव करें और इन्हें वियर करें।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।