साड़ी के साथ पहनने के लिए ऐसे चूज करें ज्वेलरी, पहनने के बाद लगेगी अच्छी

 साड़ी लुक तभी अच्छा लगता है, जब आप इसके साथ ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं। इसमें आप भी सुंदर लगती हैं। साथ ही, आपको कुछ अलग ट्राई करने को मिलता है। 
image

आउटफिट लुक तभी अच्छा लगता है, जब आप इसके साथ कुछ अलग तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका लुक भी सबसे अलग और सुंदर नजर आता है। लेकिन यह ज्वेलरी भी तभी अच्छी लगती है जब आप साड़ी पर हुए वर्क, कलर और प्रिंट का खास ध्यान रखते हो। इसके लिए जरूरी है कि आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना पड़ेगा। इससे आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह आप ज्वेलरी को चूज करें।

गोल्ड एम्ब्राइडरी वर्क साड़ी (Gold Embrodery Work Saree)

Gold Embrodery Work Saree

अगर आपकी साड़ी में गोल्ड एम्ब्राइडरी वर्क हुआ है, तो ऐसे में आप गोल्ड ज्वेलरी या फिर कुंदन ज्वेलरी को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी दिखने में अच्छी लगती हैं। जब साड़ी के साथ पहनी जाती है, तो इससे लुक रॉयल लगता है। इसमें आप गोल्डन टेंपल ज्वेलरी या सिंपल नेकलेस सेट को खरीद सकती हैं। मार्केट में हर तरह के ऑप्शन आपको मिल जाते हैं। ज्वेलरी आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।

सिल्वर बॉर्डर साड़ी के साथ ज्वेलरी

Silver border saree

अगर आपकी साड़ी का बॉर्डर या वर्क सिल्वर कलर और डिजाइन में है, तो ऐसे में आप सिल्वर स्टोन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी देखने के साथ-साथ पहनने में भी अच्छी लगती है। ज्वेलरी में आपको बीच में स्टोन मिलता है। साथ में सिल्वर कलर डिजाइन मिलता है। इससे नेकलेस पहनने के बाद अच्छा लगता है। आप भी ऐसी ही ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको साड़ी लुक परफेक्ट लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Mor Pankh Jewellery: ओरिजनल मोर पंख से बनाएं ज्वेलरी, जानें तरीका

सेम कलर कॉन्ट्रास्ट साड़ी ब्लाउज के साथ ज्वेलरी

Long necklace set

अगर आपकी साड़ी और ब्लाउज सेम कलर और डिजाइन के हैं, तो इसके साथ आप लॉन्ग नेकलेस सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको बड़ा पेंडेट का डिजाइन मिलता है। साथ में पर्ल या गोल्ड चेन मिलती है। इससे आपका पूरा लुक अच्छा दिखाई देता है। साड़ी के साथ इस तरह के नेकलेस स्टाइल करने में क्लासी लगती हैं। मार्केट में यह आपको 50 से 100 रुपये में मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:Mirror Jewellery Designs : साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए स्टाइल करें ये मिरर वर्क ज्वेलरी, देखें डिजाइंस

साड़ी के साथ ऐसे करें अपने लिए ज्वेलरी का सिलेक्शन इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप अलग नजर आएंगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP