साड़ी सिंपल हो या फिर डिजाइनर ब्लाउज की भुमिका हमेशा से ही बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण रही है। हरतालिका तीज के पर्व पर आप नई साड़ी खरीदने के मूड में नहीं है और अपनी पुरानी सिंपल सी साड़ी को ही स्टाइल करने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको बता दें कि अपने ब्लाउज के साथ आप एक छोटा सा प्रायोग कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी।
आजकल ज्वेलरी बैक वाले ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं, अगर आप ब्लाउज में भी पैसे खर्च करने के लिए नहीं सोच रही हैं, तो आप अपने पुराने ही ब्लाउज की बैक नेकलाइन को इंटरेस्टिंग बना सकती हैं। वहीं अगर आप चाहें तो बाजार से रेडीमेट ज्वेलरी बैक वाले ब्लाउल अपनी साड़ी के मैच के अनुसार खरीद सकती हैं।
आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसी ही ब्लाउज डिजाइंस दिखाएंगे, जिनकी बैक पर डिजाइनर ज्वेलरी वर्क किया गया है। आप चाहें तो इस तरह का ब्लाउज अपने लिए रीक्रिएट करवा सकती हैं या खुद भी ज्वेलरी पीस खरीदकर रीक्रिएट कर सकती हैं।
ज्वेलरी बैक ब्लाउज की कीमत
बाजार में आपको ज्वेलरी बैक वाले ब्लाउन 1000 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक मिल सकते हैं। आप जितना हैवी ब्लाउज लेंगी आपको उतनी ही कीमत चुकानी होगी। वहीं आप कम पैसे में अपने पुराने ही ब्लाउज को डिजाइनर लुक देना चाहती हैं, आप केवल एक अच्छे से ज्वेलरी पीस से ऐसा कर सकती हैं। इसके लिए नेकलेस, झुमके, कमरबंध और पासा आदि का आप इस्तेमाल कर सकती हैं।
ब्लाउज की बैक पर मोतियों का काम
अगर आपकी साड़ी में मोतियों का काम किया गया है तो आप, इस तरह की साड़ी के साथ मोतियों की लड़ बैक नेकलान पर लगा सकती हैं। बाजार में तो आपको ऐसे ब्लाउज भी मिलेंगे, जो स्ट्रेचेबल होंगे और आप उन्हें जब पहनेंगी तो बैक पर मोतियों की लड़ों से ढक जाएगी। इसमें आपको व्हाइट और ऑफ व्हाइट मोतियों की जड़ के अलावा और पिंक और येलो कलर के मोतियों की माला की लड़ें भी ब्लाउज की बैक को ढक देती है।
ब्लाउज की बैक पर जरकन वर्क
ब्लाउज के पीछे जरकन का काम भी कराया जा सकता है। इसके लिए आप बड़ा सा जरकन ब्रॉच ब्लाउज की बैक में लगा सकती हैं। आपको बाजार में इस तरह की ब्रॉच मिल जाएंगी। यह दिखने में हैवी होती है, मगर वैसे लाइटवेट होती है। इसमें आपको झालर, झूमर और लटकन सभी तरह की डिजाइंस मिल जाएंगी। इसमें आपको फूल, कैरी, मोर आदि की डिजाइंस मिल जाएंगी। इसे आप अपने सिंपल से ब्लाउज पर भी यदि लगा लेती है, तो आपके ब्लाउज को डिजाइनर लुक मिल जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- 6 Printed Cotton Blouse Designs: सिंपल साड़ी में नहीं दिखेंगी बोरिंग, प्रिंटेड ब्लाउज के साथ करें पेयरअप
ब्लाउज की बैक पर गोल्डन मोती वर्क
गोल्डन मोतियों की झालर भी आपके ब्लाउज की बैक को बहुत ही खूबसूरत अंदाज देगी। आप नेट, सिल्क, साटन या वेल्वेट फैब्रिक वाले ब्लाउज की बैक पर गोल्डन मोती की झालर लगवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप राउंड नेकलाइन, वी नेकलाइन या डीप यू नेकलाइन बनवा सकती हैं।
ब्लाउज की बैक पर पासा लटकन
बाजार में आपको डिजाइनर हैवी और लाइट वेट पासा मिल जाएंगे। वैसे तो यह माथे पर सजाने वाला एक आभूषण हैं, मगर आप चाहें तो इसे अपने ब्लाउज की बैक पर लगा सकती हैं। इसे आप डोरी वाले ब्लाउज या फिर नेट बैक नेकलाइन वाले ब्लाउज में लगा सकती हैं। इससे आपकी ब्लाउज की बैक बहुत ज्यादा डिजाइनर लगेगी और आप इस तरह के ब्लाउज के साथ किसी भी तरह की सिंपल साड़ी कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- 5 Dori Blouse Designs: ब्लाउज की बैक को आकर्षक लुक देने के लिए सुंदर-सी डोरी लगवाएं, देखें डिजाइंस
ब्लाउज की बैक पर झूमर लटकन
अगर आपके पास बड़े वाले झुमका हैं और आप उसे ज्यादा नहीं पहनती हैं, तो उसका इस्तेमाल आप ब्लाउज की बैक को सजाने में कर सकती हैं। इसके लिए आप ब्लाउज की डोरी में अपनी झुमका को बांध सकती हैं। अगर आप चाहें तो डोरी को बीच में लगवाने की जगह ब्लाउज की बैक में साइड पर लगवा दें। इससे आपके झुमके काम में भी आ जाएंगे और ब्लाउज को भी डिजाइनर लुक मिल जाएगा।
फैशन और स्टाइल टिप्स से जड़े और भी आर्टिकल्स आप पढ़ना चाहती हैं, तो हरजिंदगी के स्टाइल सेक्शन को विजिट जरूर करें। यहां आप ब्लाउज डिजाइन से जुड़ी और भी जानकारियां पा सकती हैं और ब्लाउज डिजाइंस की तस्वीरें देख सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों