शादी से पहले बहुत तरह के फंक्शन होते हैं। इनमें से एक फंक्शन कॉकटेल पार्टी है। यह एक ऐसा मौका होता है, जहां हर कोई जमकर एन्जॉय करने के साथ अपने लुक को इंप्रेसिव बनाने का भी एक मौका नहीं छोड़ता है। कॉकटेल पार्टी में हर कोई अपनी पसंद के अनुसार ऑउटफिट कैरी करता है। इस खास फंक्शन में आप इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर तरह के अटायर स्टाइल कर सकती हैं। इन ऑउटफिट को आप किस तरह से स्टाइलिंग कर रही हैं, यह बात जरूरी होती है। कुछ लोगों को लगता है कि वेस्टर्न ऑउटफिट में भी हम स्मार्ट लगते हैं, लेकिन ऐसा सोचना एकदम गलत है। हम एथनिक आउटफिट को भी ठीक तरह से स्टाइल करके अपना लुक अट्रैक्टिव बना सकते हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए टीवी और फिल्मी अभिनेत्री हंसिका मोटवानी के साड़ी लुक्स लेकर आए हैं। जिनसे आप भी इंस्पिरेशन लेकर अपना लुक ग्लैमरस बना सकती हैं। यदि आप भी बहुत जल्द किसी कॉकटेल पार्टी में शामिल होने जा रही हैं, तो आज हम आपको इस लेख में हंसिका के वार्डरोब से उनकी स्टनिंग साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप आइडिया लेकर अपना ग्रेसफुल बना सकती हैं। जिससे हर किसी की नजरें आपके ऊपर टिक जाएंगी।
हंसिका मोटवानी के कॉकटेल पार्टी केलिए साड़ी लुक्स (Hansika Motwani Saree Looks For Cocktail Party)
नेट वाली साड़ी
कॉकटेल पार्टी के लिए नेट साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। यह साड़ी पहनने के बाद बेहद क्लासी टच देती है। इनके संग आप मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करें। हंसिका की इस साड़ी पर मोतियों बारीकी से मोती वर्क किया गया है। ऐसे में साड़ी और भी ज्यादा ब्यूटीफुल लग रही है। साथ में थ्रेड से मल्टी कलर फ्लावर बनाए गए हैं। इस साड़ी के संग आप भी बालों को कर्ल करके, बोल्ड मेकअप, सिल्वर ज्वेलरी से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
प्रिंटेड शिफॉन साड़ी
प्रिंटेड साड़ियों का फैशन कभी आउट नहीं होता है। इस साड़ी में आपको अलग-अलग तरह के प्रिंट देखने को मिल जाएंगे। हंसिका ने प्रिंटेड साड़ी के संग कंट्रास्ट कलर का हैवी वर्क ब्लाउज पेयर किया है। उनके ब्लाउज पर सितारों का वर्क किया गया है। इस साड़ी के संग आप हाल्टर नेक ब्लाउज कैरी करें। साथ में, स्टोन वाले इयररिंग्स, न्यूड मेकअप, स्ट्रेट ओपन हेयर और न्यूड लिपस्टिक शेड ट्राई करें और साथ में हाई हील्स से आप अपना लुक स्मार्ट बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें: प्रिंटेड साड़ी के ये लेटेस्ट डिजाइंस देंगे आपकी खूबसूरती को नया आयाम
जालीदार ट्रांसपेरेंट इंडो-वेस्टर्न साड़ी
View this post on Instagram
कॉकटेल पार्टी में ग्लैमरस का जलवा दिखाने के लिए हंसिका के जैसी ब्लैक जालीदार ट्रांसपेरेंट इंडो-वेस्टर्न साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है। इस साड़ी में आपका लुक सबसे जुदा नजर आएगा। इस ब्लैक साड़ी का पल्लू जालीदार है, जबकि पूरी साड़ी को प्लेन साटन फैब्रिक के साथ रखा गया है। इस आदि के संग आप डार्क मेकअप, स्मोकी आई, डार्क लिपस्टिक शेड और, हाई पौनी स्टाइल करें। इससे आपका लुक क्लासी दिखेगा।
ये भी पढ़ें: पार्टी में होगी आपके लुक की तारीफ ! जब पहनकर जाएंगी ये ब्लैक साड़ी पार्टी वियर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/Hansika Motwani
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों