Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Thigh High Slit आउटफिट में दिखा कंगना, प्रियंका, सोनाक्षी और मौनी का जलवा

    कंगना रनौत से लेकर सोनाक्षी सिह, मलाइका अरोड़ा और मौनी रॉय... सभी Thigh High Slit की बेहतरीन ड्रेस में नजर आईं, देखिए पूरी लिस्ट
    author-profile
    • Shikha Sharma
    • Her Zindagi Editorial
    Published - 25 Jan 2019, 15:52 ISTUpdated - 25 Jan 2019, 16:21 IST
    best look of the week sonakshi malika main

    इस वीक बॉलीवुड एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक आउटफिट में नज़र आईं, लेकिन इनके आउटफिट में एक चीज़ कॉमन थी और वो है Thigh High Slit का पैटर्न! कंगना रनौत से लेकर सोनाक्षी सिह, मलाइका अरोड़ा और मौनी रॉय... सभीं Thigh High Slit की बेहतरीन ड्रेस में नज़र आईं, देखिए पूरी लिस्ट –

    1कंगना रनौत

    best look of the week kangana ranuat inside

    अमी पटेल द्वारा स्टाइल की गई इस ऑलिव ग्रीन कलर की ड्रेस में कंगना LIVA Fluid Fashion के लिए रैम्प पर चली थीं। स्वप्निल शिंदे द्वारा डिज़ाइन की हुई इस हाई थाई स्लिट के फ्लोर लेंथ फ्रिल्ड ड्रेस के साथ कंगना ने आउटहाउस ज्वेलरी का कियारा कैरी किया जो उनके खुले वेवी बालों पर बहुत अच्छा लग रहा था।

    इसे जरूर पढ़ें: दीपिका, कंगना, सोनम, करीना... परफेक्ट आउटफिट और परफेक्ट मेकअप!

    2मौनी रॉय

    best look of the week mouni roy inside

    मौनी रॉय इस थाई हाई स्लिट के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ब्रैंड Shazzle के इस आउटफिट के साथ उन्होंने कैरी किया Crimsoune Club का फ्लोरल जैकेट भी। हाई पोनीटेल और परफेक्ट मेकअप और ब्लैक बूट्स उनके इस आउटफिट के साथ बहुत अच्छे लग रहे थे।

    3सोनाक्षी सिन्हा

    best look of the week sonakshi sinha inside

    सोनाक्षी सिन्हा इस वीक इस रेड मैट लुक के ट्यूब स्टाइल थाई हाई स्लिट के रेड गाउन में बहुत ही स्टाइलिश नज़र आई।  मोहित राय ने सोनाक्षी को स्टाइल किया है। रेड लिपस्टिक के साथ परफेक्ट आय मेकअप किया है महक ओबेरॉय ने। माधुरी नखाले ने इस लुक को और भी स्टाइलिश बनाया सोनाक्षी के बालों को स्ट्रेट लुक देकर। इसके साथ सोनाक्षी ने रेड एंड ब्लू हाई हील्स भी पहने जो बहुत अच्छे लग रहे थे।

    4प्रियंका चोपड़ा

    best look of the week parneeti inside

    प्रियंका चोपड़ा को Mimi Cuttrell ने स्टाइल किया है। रेड एंड ब्लैक थाई हाई स्लिट के इस आउटफिट को प्रियंका ने थाई हाई ब्लैक बूट्स के साथ कैरी किया। लाइट पर परफेक्ट मेकअप का क्रेडिट जाता है pati dubroff को। गले में गोल्डन चोकर और हाथों में डायमंड रिंग्स प्रियंका पर बहुत अच्छी लग रही हैं।

    5शिल्पा शेट्टी

    best look of the week shilpa shetty inside

    JACQUEMUS की इस ब्लू थाई हाई स्लिट ड्रेस में शिल्पा शेट्टी भी किसी से कम नहीं लग रहीं। Lara Morakhia की सिल्वर राउंड शेप्ड ईयर रिंग्स भी शिल्पा के इस लुक को परफेक्ट टच दे रही थीं। ब्रैंड office के ट्रांसपेरेंट हील्स भी इन दिनों काफी ट्रेंडी है। बता दें कि मोहित राय ने शिल्पा को स्टाइल किया है।

    6मलाइका अरोड़ा

    best look of the week malika arora inside

    मलाइका अरोड़ा इस रेड ड्रेस में बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं। alenaakhmadullina की इस थाई हाई स्लिट की एम्ब्रोइडेड ड्रेस को मलाइका ने मैचिंग रेड हील्स के साथ कैरी किया। खुले वेवी बाल और स्मोकी आइज़ मलाइका के इस लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
    इसे जरूर पढ़ें: प्रियंका के रिसेप्शन में दिखीं इस वीक की बेस्ट ड्रेसेस, दुल्हन के अलावा कंगना, अनुष्का और दीपिका भी है शामिल

    7कृति सनोन

    best look of the week kriti sanon inside

    कृति सनोन ने भी बड़े क्यूट तरीके से थाई हाई स्लिट के इस आउटफिट को कैरी किया। नूपुर कनोई द्वारा डिज़ाइन किये गए ग्रीन कलर के इस कोर्ट स्टाइल आउटफिट को उन्होंने व्हाइट पंप्स के साथ मैच किया। स्ट्रेट हेयर्स, न्यूड मेकअप और नो ज्वेलरी लुक में कृति बहुत प्यारी लग रही हैं।