फैशन के बदलते दौर में कुछ डिजाइंस आज भी एवरग्रीन पहनने पसंद किए जाते हैं। इसी तरह से सुई-धागा के डिजाइन हमेशा पसंद किए जाते हैं। डेली वियर के लिए पार्टी लुक के लिए इसमें आपको गोल्ड, सिल्वर, डायमंड व आर्टिफिशियल डिजाइन में कई तरह की वेरायटी देखने को मिल जाएगी।
इन इयररिंग्स में आपको झुमकी के साथ में भी काफी डिजाइंस देखने को मिलेंगे। तो आइए देखते हैं सुई-धागा इयररिंग्स की कुछ खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन गोल्ड इयररिंग्स को स्टाइलिश बनाने के कुछ आसान टिप्स-
चेन डिजाइन सुई-धागा इयररिंग्स
अगर आप वेस्टर्न से लेकर इंडो-वेस्टर्न या एथनिक लुक में कानों में सुई-धागा पहनना चाहती हैं तो इस तरह से चेन वाले डिजाइन के इयररिंग्स अपने लिए चुन सकती हैं। देखने में इसा तरह का डिजाइन हर तरह के फेस शेप को सटल लुक देने का काम करता है।
झुमकी डिजाइन सुई-धागा इयररिंग्स
झुमकी इयररिंग्स हम सभी के चेहरे पर बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करती है। इसमें आपको कई सारे डिजाइंस और साइज देखने को मिल जाएंगे। कोशिश करें कि इस तरह के इयररिंग्स में पार्टी लुक के लिए आप डबल झुमकी स्टाइल सुई-धागा इयररिंग्स को चुनें।
फ्लोरल डिजाइन सुई-धागा इयररिंग्स
फ्लोरल में आपको सिंपल फूल और पत्तियों के अलावा लोटस यानी कमल के फूल के डिजाइंस में भी कई तरह के सुई-धागा इयररिंग्स देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको पर्ल के साथ में काफी सटल कलर ऑप्शन और मिनिमल लुक वाले डिजाइंस भी मिलेंगे।
स्टोन डिजाइन सुई-धागा इयररिंग्स
स्टोंस में वैसे तो कई कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं, लेकिन इसमें आपको ज्यादातर ग्रीन और रेड या मैरून स्टोन वाले डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के कलर कॉम्बिनेशन व सिंपल डिजाइन को आप किसी भी कलर के कपड़ों के साथ में पहन सकती हैं। आर्टिफिशियल में आपको इसमें हैवी से लेकर लाइट वेट में डिजाइंस मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:Jhumka Designs With Saree: साड़ी लुक में जान डालने का काम करेंगे झुमके की ये नई डिजाइंस, देखें तस्वीरें
अगर आपको ये झुमकी की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: ogaan, unniyarcha, Rushabh jewels
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों