herzindagi
image

Tips To Store Brass Jewellery: पीतल की ज्वेलरी की ऐसे करें देखभाल, ये टिप्स आएंगी काम

Tips To Store Brass Jewellery: अगर आप भी पीतल से बनी ज्वेलरी पहनना ज्यादा पसंद कर रही है, तो आज हम आपको एक्सपर्ट की मदद से बताएंगे कि कैसे आप अपने पीतल के गहनों को सुरक्षित और संभाल कर रख सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-07, 21:16 IST

फैशन की दुनिया में हर महिला अपने आप को खूबसूरत और भीड़ से अलग दिखाने के लिए कई प्रयास करती हैं। ऐसे में कुछ महिलाएं अपने आउटफिट के साथ एक्सेसरीज भी शामिल करती हैं। लेकिन आजकल के बदलते फैशन में अधिकतर महिलाएं सोने- चांदी जैसी ज्वेलरी पहनने के बजाय आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं।

2 - 2025-05-07T202755.375

ऐसे में अगर आप भी पीतल से बनी ज्वेलरी पहनना ज्यादा पसंद कर रही है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको एक्सपर्ट की मदद से बताएंगे कि कैसे आप अपने पीतल के गहनों को सुरक्षित और संभाल कर रख सकती हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

BINNI की CEO श्रद्धा त्रिपाठी की मानें राय

ऑनलाइन ज्वेलरी ब्रांड BINNI की CEO श्रद्धा त्रिपाठी के मुताबिक अधिकतर महिलाएं सस्ते के चक्कर में कई बार खराब क्वालिटी की ज्वेलरी पसंद कर लेती हैं, जिससे उन्हें स्किन प्रॉब्लम जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं कुछ गहने ऐसे हैं, जो सड़क के किनारे मिलने वाले होते हैं, ऐसे गहने कम कीमत में मिल जाते हैं। लेकिन यह जल्द खराब भी हो जाते हैं। इनसे बचने के लिए आप पीतल या तांबे जैसी धातुओं से बनी ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं। लेकिन इन्हें सही ढंग से स्टोर करना आना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: Mother's Day Gift Ideas: साड़ी या ज्वेलरी नहीं बेटियां अपनी मां को जरूर दें ये गिफ्ट, मदर्स डे बन जाएगा यादगार

पीतल या तांबे से बनी ज्वेलरी की देखभाल

पीतल या तांबे से बनी ज्वेलरी को नमी या हवा में रखने से बचना चाहिए। क्योंकि ऐसे गहने हवा या गीलेपन की वजह से खराब हो सकते हैं। तांबे और पीतल से बने गहने दूसरे गहनों से थोड़े महंगे तो होते हैं, लेकिन यह दिखने में बेहद खूबसूरत होते हैं और पहनने पर आरामदायक होते हैं। ब्रास की ज्वेलरी को संभाल कर रखने के लिए आप मुलायम पाउच या एयर टाइट डिब्बे में इन्हें पैक कर सकती है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

1 - 2025-05-07T202752.862

यही नहीं आप चाहे तो जिपलॉक बैग या कपड़े से बने बैग का भी इस्तेमाल कर सकती है। इस तरह के बैग आपके गहनों को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे। ध्यान रहे अगर आप सही तरीके से अपने तांबे और पीतल के गहनों को संभाल कर रखती है, तो यह सालों साल तक चल सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Cowrie Shell Earrings: कौड़ी वाले इयररिंग की बढ़ रही महिलाओं के बीच डिमांड, जरूर करें इन डिजाइन को ट्राई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit:lumibellafashion

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।