herzindagi
easy hacks to wear jeans style

Jeans Hacks: जींस में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये हैक्स, मिलेगा डिफरेंट लुक

जींस हर लड़की को पहनना पसंद होता है। इसलिए वो कैजुअल लुक के लिए जींस को वियर करना पसंद करती है।
Editorial
Updated:- 2023-11-07, 15:11 IST

Style Tips: जींस स्टाइल करना हर लड़की को पसंद होता है। इसलिए वो अक्सर कैजुअल लुक के लिए इसे स्टाइल करती है। लेकिन अगर आप इसी जींस में अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो यहां बताए गए हैक्स आपके काफी काम आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें ट्राई करके आप कम्फर्टेबल भी रहेंगी। साथ ही स्टाइलिश भी नजर आएगी। चलिए जानते हैं उन हैक्स के बारे में जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं और लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

ओवर साइज जींस करें स्टाइल 

Style Oversize jeans

आप अगर फिटिंग जींस पहनती हैं तो इसके साथ ज्यादातर लड़कियां क्रॉप टॉप पहनना पसंद करती हैँ। ऐसे में आप कुछ नया ट्राई करें। ओवर साइज जींस वियर करें जिसके साथ आप हर तरह की टी-शर्ट या टॉप को वियर कर सकती हैं। इसे स्टाइल करने से आपका लुक परफेक्ट लगेगा। साथ ही आप स्टाइलिश जर आएंगी। इसमें आपको अलग-अलग तरह के जींस ऑप्शन मिल जाएंगे। जैसे डबल शेड जींस, रफल जींस या फिर फेडेड जींस। 

स्टाइलिश फुटवियर को जींस के साथ करें वियर 

Stylish Footwear in jeans

आप कोई भी आउटफिट वियर करते हैं तो इसके साथ आपको फुटवियर जरूर पहनने चाहिए। इन्हें वियर करने से आपका लुक परफेक्ट (स्टाइलिश टॉप) लगता है। इसके लिए आप जींस के साथ हाई हील्स, बूट्स या फिर लेटेस्ट डिजाइन वाले स्नीकर्स को वियर कर सकती हैं। इससे भी आपका लुक जींस में परफेक्ट लगेगा।

इसे भी पढ़ें: टॉप और जींस में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो इन टिप्स और ट्रिक्स को करें ट्राई

जींस के कलर पर दें ध्यान

Jeans right colour

अक्सर हम जब भी जींस वियर करते हैं तो इसमें हर बार अलग-अलग कलर को चूज करते हैं। ऐसा इसलिए करते है ताकि हमारे पास टॉप (हार्ट वेस्ट जींस स्टाइल) के साथ शेड मैचिंग करने के लिए जींस हो। इसका फर्क आपकी हाइट पर भी पड़ता है। अगर आप लंबी हैं और डार्क कलर जींस पहन रही हैं तो उसमें आपकी हाइट और ज्यादा लंबी नजर आएगी। वहीं छोटी हाइट वाली लड़कियों को लाइट कलर कम पहनने चाहिए। इनका भी ध्यान रखेंगी तो जींस जब भी स्टाइल करेंगी, अलग ही नजर आएगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: क्रॉप टॉप को इन चार तरीकों से करें स्टाइल, दिखेंगी बेहद स्टनिंग

इन हैक्स का ध्यान रखें और जींस को वियर करें। आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखाई देंगी। इससे आपको सही चीज चूज करने में मदद भी मिलेगी। इस बात का ध्यान रखें की दो भी जींस वियर करें उसके कपड़े की क्वालिटी अच्छी हो।

 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Myntra

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।