herzindagi
earrings for square face shape hindi

स्क्वायर फेस शेप के लिए इयररिंग्स के नए डिजाइंस

खूबसूरत दिखने के लिए आपको अपने चेहरे के शेप के हिसाब से ही ज्वेलरी स्टाइल करनी चाहिए। ऐसा करने से आपका लुक बेहद यूनीक नजर आएगा।
Editorial
Updated:- 2022-12-27, 17:43 IST

हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए स्टाइल के ऑउटफिट, ज्वेलरी और एक्सेसरीज भी खरीदते हैं। वहीं अगर बात लेटेस्ट डिजाइंस की करें तो आजकल आपको इंटरनेट पर काफी तरह के पैटर्न नजर आ जाएंगे, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपको अपने चेहरे के हिसाब से ज्वेलरी खरीदनी चाहिए ताकि पसंद किया हुआ पैटर्न और डिजाइन आपके फेस शेप पर आसानी से सूट कर सके। वहीं कई बार हम और आप अपने लिए परफेक्ट टाइप के इयररिंग्स नहीं चुन पाते हैं और कंफ्यूज होकर कुछ भी खरीद लेते हैं। 

हूप्स इयररिंग्स

hoops for square face

इस तरह के इयररिंग्स आपको करीब 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। इसमें आपको मोती से लेकर स्टोन तक में काफी तरह की वैरायटी भी आसानी से मिल जाएगी। ऐसे इयररिंग्स खासकर वेस्टर्न ऑउटफिट और रोजाना के लिए आप स्टाइल कर सकती हैं। (लेटेस्ट नोज पिन डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें : कुंदन वर्क वाले इयररिंग्स के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, देखें तस्वीरें

कुंदन इयररिंग्स

kundan earrings for square face

ध्यान रहे कि इस तरह के कुंदन इयररिंग्स के डिजाइन चुनते समय आप ऊपर की तरफ से चौड़े डिजाइंन वाले इयररिंग्स को चुन सकती हैं। इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको करीब 200 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। (लेटेस्ट ब्रेसलेट डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें : दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंंस

ओवल ड्राप इयररिंग्स

drop earrings for square face

इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको करीब 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आप साड़ी से लेकर सूट तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही इस तरह के इयररिंग्स आपके चेहरे को काफी खूबसूरती के साथ डिफाइन भी करेंगे।

 

 

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये स्क्वायर फेस शेप के लिए इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Image Credit : jaypore, ajnaajewels,myntra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।