Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    स्टाइलिश दिखना है तो इस तरह करें इयररिंग चेन की सेटिंग

    इयररिंग्स को कनौती के साथ पहन रही हैं तो इसे सेट करने के अलग-अलग तरीके भी आपको पता होने चाहिए। इस आर्टिकल में आपको कनौती पहनने के कुछ खास तरीके बताए गए हैं। 
    author-profile
    Updated at - 2023-01-30,18:46 IST
    Next
    Article
    earrings chain price india

    बाजार नई और ट्रेंडी इयररिंग्स की डिजाइंस से हमेशा ही पटा रहता है। हर हफ्ते आपको इयररिंग फैशन में कुछ नया देखने को मिल जाएगा। मगर एक चीज है, जो आज भी नहीं बदली है वो हैवी इयररिंग्स के साथ कानों में कनौती पहनना। 

    कनौती यानि इयररिंग चेन। आपको कनौती पहनने से 2 फायदे होंगे। पहला कि आपको हैवी इयररिंग्स पहनने में असहज महसूस नही होगा और दूसरा कि कनौती आपकी सिंपल इयररिंग को भी भी डिजाइनर लुक दे देगी। 

    कई बार शौक-शौक में हम चेन वाली इयररिंग तो ले लेते हैं, मगर जब चेन को सेट करने की बारी आती है तब वहां हम कोई स्‍टाइल ब्‍लंडर कर बैठते हैं और अपना पूरा लुक खराब कर लेते हैं। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप इयररिंग चेन को किस तरह से सेट कर सकती हैं। 

    earrings chain setting tips and tricks

    चेन सेटिंग स्‍टाइल - 1 

    अगर आपकी इयररिंग की चेन बहुत अधिक हैवी है तो आप उसे अपने बालों में हेयर पिन की मदद से लगा सकती हैं। इस तरह की चेन में झालर, झूमर और मल्‍टी लेयर्ड चेन को अगर आप खुले या जूड़े में लगा लेती हैं, तो आपके बाल भी अच्छे लगेंगे और कानों में पहले इयररिंग्‍स भी अच्‍छे से फ्लॉन्‍ट होंगे। 

    कई बार हम इस तरह की हैवी इयररिंग चेन को पहनते वक्‍त इन्‍हें बहुत ज्‍यादा कानों में लटका कर पहनते हैं जबकि उन्हें हमें बालों क्राउन एरिया पर पिनअप कर देना चाहिए। अगर चेन आपके कंधे पर लटकती है और कपड़े के संपर्क में आती है तो वह कपड़े में फस कर उसे खराब कर सकती है। 

    अगर आप चाहें तो इन इयररिंग चेन को अलग तरह से भी कैरी कर सकती हैं और कानों की जगह पर आप इन्‍हें मांग बेंदी के साथ कैरी कर सकती हैं। 

    earrings chain setting

    चेन सेटिंग स्‍टाइल- 2 

    बाजार में आपको ऐसी इयररिंग्स भी मिल जाएंगी जिसमें आपको चेन के साथ डबल इयररिंग भी मिल जाएगी। अगर आपके कानों में एक से ज्‍यादा पियर्सिंग हुई हैं तो आप इस तरह की इयररिंग्‍स को कैरी कर सकती हैं। आपको इसमें ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। अगर आप लाइट वेट चेन इयररिंग की तलाश में हैं तो आपको लाइट चेन वाली इयररिंग्स का चुनाव करना चाहिए और अगर आप हैवी इयररिंग्स की तलाश में हैं तो आपको हैवी चेन भी मिल जाएगी। आप इस तरह की इयररिंग्स को कैजुअल और एथनिक दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। 

    earrings chain designs pics

    चेन सेटिंग स्‍टाइल- 3 

    अगर इयररिंग्स की चेन हैवी है और स्‍ट्रेट है, तो आप उसे बालों में फसाने की जगह इयररिंग के लॉक में फंसा सकती हैं। इससे आपको हैवी इयररिंग्स पहनने में भी दिक्कत नहीं होती है और कनौती भी दिखने में अच्‍छी नजर आती है। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपके इयररिंग का लॉक अच्‍छा होना चाहिए क्योंकि अगर वो अच्‍छा नहीं हुआ तो कनौती बार-बार निकल जाएगी और आपको असहजता महसूस होगी। अधिकांश ऐसी कनौतियां आपको इयररिंग के साथ उनकी मैचिंग की ही मिल जाएंगी। 

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi