चेहरे की खूबसूरती के साथ हर एक चीज का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो एक छोटी सी गलती आपकी पूरी पर्सनालिटी को खराब कर देती हैं। अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे को सुन्दर बनाने के चक्कर में बाल, हाथ, पैर और नाखून के बारे में नहीं सोच पति हैं, लेकिन अगर आपका चेहरा सुन्दर है और आपके नाखून बेकार हो रहे हैं, तो इससे आपको कई लोगों के बीच में शर्मिंदगी महसूस हो सकती हैं। ऐसे में अगर आपके नाखून भी बेकार हो रहे हैं या फिर आप अपने नाखून पर खूबसूरत सी नेल पेंट लगाने का सोच रही हैं, तो आपको एक्सपर्ट के बताएं इन 3 काम को जरूर कर लेना चाहिए। आइये जानते हैं एक्सपर्ट के बताएं उन कामों के बारे में।
ब्यूटी एक्सपर्ट ने कही ये बात
ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने बताया कि नाखून हमारी खूबसूरती को बरकरार रखने में काफी मदद करते हैं। ऐसे में इनका ध्यान रखना और इनको खूबसूरत बनाना बहुत जरूरी होता है। अगर आप भी नाखून को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो सबसे पहले अपने नाख़ून को काट कर इन्हें एक जैसे आकर में कर लें। आप चाहे तो नाखूनों को ऊपर की तरफ से गोल आकर दे सकती हैं या फिर इन्हें ऊपर से चोखुट आकर भी दे सकती हैं, अच्छे से आकर देने के बाद आप इन्हें साफ पानी से अच्छी तरह धो लें, फिर कपडे़ से इन्हें पोंछ लें। नाखूनों को सही शेप देने से ये और ज्यादा खूबसूरत बनेगे।
बेस कोट का करें इस्तेमाल
नाखूनों को अपनी पसंद से शेप देने के बाद आप अपना फेवरेट नेल पेंट चुन लें। ध्यान रहे नेल पेंट को नाखूनों पर लगाने से पहले एक बार अपने नाखून को अच्छी तरह धो कर साफ कर लें। इसके अलावा आप बेस कोट का भी इस्तेमाल नेल पेंट लगाने से पहले कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी नेल पेंट लॉन्ग लास्टिंग रहेगी। बेस कोट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह आसानी से मिल जायेगा।
नाखूनों को बनाएं अट्रैक्टिव
बेस कोट को नाखून पर लगाने के बाद थोड़ी देर बाद इसे सूखने दें, जब यह अच्छी तरह सुख जाएं, तब इस पर नेल पेंट को लगाएं और उसे भी सूखने दें। जब यह पूरी तरह सूख जाएं, तब दौबारा से नाखूनों पर कोट लगाएं और इसे सुखने दें। जब तक यह अच्छी तरह से सुख नहीं जाती, तब तक आप अपने नाखूनों को सेफ रखें, नहीं तो इससे आपकी नेल पेंट खराब हो सकती हैं। इसके अलावा आप अपने नाखूनों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए नेल आर्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके नाखून और ज्यादा खूबसूरत लगेंगे।
यह भी पढ़ें:खराब हो रहे नाखूनों की वजह से परेशान हैं आप, तो ऐसे करें इनकी केयर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: Free
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों