Designer Salwar Suit In Budget: महंगे नहीं अब कम बजट में मिल जाएंगे ये डिजाइनर सलवार-सूट, देखें डिजाइंस की तस्वीरें

सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन और कलर कॉम्बिनेशन का खासतौर से ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए आप बॉडी टाइप को नजरअंदाज न करें।

designer salwar suit design

सलवार-सूट हम सभी पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में आए दिन फैशन का दौर तेजी से बदल रहा है। कम्फ़र्टेबल लुक के लिए हम अक्सर सलवार-सूट ही पहनते हैं। वहीं डिजाइंस के लिए हम सेलेब्रिटी के डिजाइनर सलवार-सूट को काफी पसंद करते हैं।

red fancy suit

डिजाइनर सलवार-सूट पहनने के लिए आप कम बजट में भी इन्हीं स्टाइलिश सूट को पहन सकते हैं। तो आइये देखते हैं कम बजट में बिकने वाले सलवार-सूट के स्टाइलिश डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

फ्लोरल सूट डिजाइन (Floral Suit Design)

Floral Suit Design

फ्लोरल डिजाइन के सूट गर्मी और चिपचिपाहट भरे मौसम में फ्रेश लुक देने का काम करता है। इसमें आपको प्रिंटेड फ्लोरल डिजाइन के साथ-साथ कढ़ाई वर्क वाले डिजाइनर सूट को पहन सकती हैं। इस तरह के सूट आजकल मार्केट में आपको रेडीमेड लगभग 1,000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

कलीदार प्लेन सूट डिजाइन (Kalidar Suit Design)

Kalidar Suit Design

कलियों वाले सूट आजकल बहुत अधिक पसंद किए जाते हैं। इसमें आजकल फ्लोर लेंथ गाउन स्टाइल के अलावा गोटा-पट्टी लेस डिजाइन में भी काफी तरह की कलेक्शन देखने को मिल जाएगी। आप चाहें तो घुटनों तक भी सूट की लेंथ को रखवा सकते हैं।

plain Suit Design

इसे भी पढ़ें: Kalidaar Salwar Suit Designs: कलीदार सलवार-सूट के ये डिजाइंस हैं नए, देखें तस्वीरें

चिकनकारी सूट डिजाइन (Chikankari Suit Design)

Chikankari Suit Design ()

एलिगेंट और फ्रेश लुक में कढ़ाई वर्क सूट पहनना चाहती हैं तो इर तरह की फ्रंट चलित कट स्टाइल सलवार-कमीज को पहन सकते हैं। इस तरह के सूट आप शॉर्ट कुर्ती से लेकर पाकिस्तानी स्टाइल चौड़े घेरे में भी बनवा सकते हैं। देखने में इस तरह की सूट बेस्ट लुक देने का काम करेगी। आप चाहें तो इस तरह के सूट के साथ में पर्ल इयररिंग्स को पहन सकते हैं।

अगर आपको सूट की ये नई डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:mahezon,lavanyathelabel,ajio,aachho

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP