फैशन के बदलते चक्र में आपको सब कुछ नया-नया सा नजर आएगा। बहुत सारे फैशन ट्रेंड्स का तो कमबैक भी चुका है। मगर कुछ नहीं बदला तो डेनिम का क्रेज। सभी फैब्रिक्स में से डेनिम बहुत ही अलग हटकर नजर आने वाला फैब्रिक है और सबसे ज्यादा इस फैब्रिक में आपको जींस ही डिमांड में नजर आएंगी। हालांकि, अब डेनिम फैब्रिक से अन्य भी बहुत तरह के आउटफिट्स बनाएं जा रहे हैं, मगर जो लोकप्रियता डेनिम जींस को मिली है वह किसी को भी हासिल नहीं हुई।
डेनिम में भी काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। ईको फ्रेंडली फैशन के इस जमाने में डेनिम को भी ईको फ्रेंडली टच दिया जा रहा है। इस विषय पर हमारी बात रिलायंस रिटेल (फैशन और लाइफस्टाइल) के मार्केटिंग हेड जयेश साली से हुई। वह कहते हैं, " डेनिम बनाने वाली अब बहुत सारी कंपनीयां हैं, मगर इंडस्ट्री में जो ब्रांड्स लीड करते हैं उनमें से एक लीकूपर ने हालही में सिगरेट बट्स से डेनिम तैयार किया है। यह ब्रांड का ईको कलेक्शन है। "
इस तरह का ईको कलेक्शन और भी कई ब्रांड्स निकाल रहे हैं।
इसके अलावा जींस के कट्स और फिट्स में भी आपको बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। अब जींस पतलून की तरह नजर नहीं आती हैं और न ही उसका कपड़ा पहले जैसा बहुत ज्यादा सख्त होता है। तो चलिए इस लेख में हम आपको डेनिम और जींस में आ रहे नए फैशन ट्रेंड्स के बारे में बताते हैं।
19वीं सदी के मध्य में, डेनिम फैब्रिक का सफर आरंभ हुआ। इस समय, डेनिम ने अपनी मजबूत शुरुआत की और इसे मजदूरों के लिए कपड़े बनने में इस्तेमाल किया जाता था। शुरुआती दौर में डेनिम को "सर्ज डी नीम्स" (जो कि फ्रांस से आने वाले कपड़े के रूप में जाना जाता था) के रूप पहचान मिली थी। अमेरिका तक यह फैब्रिक 1870 के दशक में पहुंचा और यहां रिवेटेड डेनिम जींस का आविष्कार किया गया, जो बहुत ही प्रसिद्ध हो गया। बस तब से अब तक डेनिम और जींस दोनों में बहुत सारे नए ट्रेंड्स देखे गए।
यह विडियो भी देखें
डार्क वॉश डेनिम या रॉ डेनिम की पहचान इसके गहरे नीले रंग से होती है। अन्य डेनिम फिनिश के विपरीत, डार्क वॉश जींस को किसी प्रॉसेस के बिना छोड़ दिया जाता है, जिससे कपड़े का मूल रंग बरकरार रहता है। यह प्राकृतिक, अनप्रॉसेस्ड लुक फैशन के दीवानों को काफी पसंद आता है। इस फैब्रिक में आपको जींस के अलावा जैकेट और डेनिम ड्रेसेस भी मिल जाएंगी।
इसे भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं इन 11 तरह की जीन्स के बारे में?
90 के दशक की अल्ट्रा हाई-राइज़ स्ट्रेट जींस 99% कॉटन और 1% इलास्टेन से बनाई जाती थीं। इनका फैशन फिर से लौट आया है। इसे कठोर डेनिम माना जाता है, जो 1 प्रतिशत भी स्ट्रेच नहीं होता है। यह बहुत ही फिटेड जींस होती हैं। इसके साथ शर्ट, टी-शर्ट या क्रॉप टॉप पहनना महिलाएं काफी पसंद करती हैं।
इसे भी पढ़ें- टॉप और जींस में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो इन टिप्स और ट्रिक्स को करें ट्राई
वास्तव में, 1990 के दशक में यूनाइटेड किंगडम में बैगीज़ (Baggies) शब्द का उपयोग आम तौर पर विशेष रूप से लंबे, फैट पैंट या वाइड-लेग जींस के लिए किया जाता था। ये पैंट्स ज्यादातर हिप-हॉप शैली को अपनाने वाले लोग पहना करते थे। अब इसे डेनिम में भी लाया गया है और यह युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस तरह की जींस में आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे। यह आपको हिप-हॉप लुक देंगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Lee Cooper, Freepik, Unsplash
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।