पदमावती दीपिका पादुकोण की शान में ये गुस्ताखी माफ हो लेकिन आपको ये जानकर जरुर हैरानी होगी कि दीपिका पादुकोण के जिस ब्राइडल लुक और मेहंदी डिज़ाइन की उनके करोड़ों फैंस तारीफें कर रहे हैं दरअसल में वो बॉलीवुड एक्ट्रेस के कॉपी किए हुए हैं।
ये तो आप जानते ही हैं कि सोनम कपूर की शादी और अनुष्का शर्मा की शादी भी इंडिया में खूब पॉपुलर हुई। बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर को अब तक दुनिया कॉपी करती थी लेकिन अपनी शादी के खास मौके पर बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण भी सोनम को कॉपी करने से खुद को रोक नहीं पायी। दीपिका कि गुस्ताखी उफ्फफ बाजीराव की मस्तानी की ज्वेलरी भी कॉपी ही निकली तो आइए अब आपको एक-एक कर ये सारी बातें बताते हैं कि दरअसल में ये सब हुआ कब और कैसे
दीपिका पादुकोण की ब्राइडल मेहंदी का डिज़ाइन है कॉपी
सोनम कपूर की शादी का जश्न तो लोगों को आज भी याद है। सोनम कपूर की ब्राइडल मेहंदी का डिज़ाइन सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना ने लगाया था लेकिन लोटस डिज़ाइन वाली मेहंदी का डिज़ाइन दीपिका पादुकोण को इस कदर पसंद आएगा ये तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा।
इटली में शादी की सारी रस्में निभाकर जब दीपिका पादुकोण मुम्बई लौटी तब उनके हाथों की मेहंदी की डिजा़इन सबसे पहले उनके फैंस को नज़र आया। दीपिका पादुकोण का ब्राइल मेहंदी का रंग गाढ़ा तो था ही लेकिन जब हमने उनकी मेहंदी के डिज़ाइन के देखा तो हमें सोनम कपूर की ब्राइडल मेहंदी का डिजा़इन याद आ गया। दीपिका पादुकोण की हथेली के कॉर्नर पर जो लोटस डिज़ाइन बना है वो सोनम कपूर की मेहंदी से ही इन्सपायर है। बॉलीवुड की अब तक की सबसे रॉयल वेडिंग कही जा रही दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह की शादी का जश्न मना रहे उनके फैंस को ये सुनकर मायूसी तो जरुर हुई होगी।
Read more: दीपिका पादुकोण के ससुराल में इस तरह हुआ उनका स्वागत
दीपिका पादुकोण का झुमका है कॉपी
सबसे पहले अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली से इटली में शादी कर इस जगह को वेडिंग डेस्टीनेशन के नाम से मशहूर किया। अनुष्का के बाद देश के सबसे बड़े बिज़नेसमेन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की सगाई इटली में हुई ऐसे में दीपिका पादुकोण ने भी रनवीर सिंह के साथ शादी के सात फेरे लेने के लिए इटली को चुना लेकिन जब इटली में शादी करने के बाद दीपिका पादुकोण भारत लौटी तो उनके लुक की सभी नें तारीफें की।
दीपिका पादुकोण ने बनारसी सिल्क का दुपट्टा सूट के ऊपर ओढ़ा था तो रनवीर सिंह ने कुर्ता पजामा के ऊपर हाथी के डिज़ाइन वाली बनारसी सिल्क की जैकेट पहनी थी। दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह हर ब्राइडल लुक और एयरपोर्ट लुक मशहूर फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने ही डिज़ाइन किया था। अब ये तो सब जानते हैं कि अनुष्का शर्मा का वेडिंग लहंगा और ज्वेलरी भी सब्यासाची मुखर्जी ने ही डिज़ाइन की थी ऐसे में जब दीपिका पादुकोण के कानों में झुमके पर हमारी नज़र पड़ी तो हमें अनुष्का शर्मा की ब्राइडल ज्वेलरी के झुमका का डिज़ाइन याद आ गया।
बाजीराव की दीवानगी
रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मेहंदी सेरेमनी इटली में हुई। एक तरफ जहां दीपिका पादुकोण की मेहंदी के डिजाइन को लेकर चर्चा हुई तो वहीं दूसरी तरफ उनके प्यार में दीवाने हो चुके बाजीराव की दीवानगी का ये आलम था कि उन्होंने भी शादी की मेहंदी सेरेमनी पर अपनी बीवी की तरह हाथों में मेहंदी लगायी। रनवीर सिंह ने हाथ में एक दीपक बनवाया उसके आसपास स्टार्स और उसके नीचे लिखा दीपिका, अब प्यार में रनवीर सिंह किस हद तक जा सकते हैं आप इस बात का अंदाज़ा लगा लें कि वो दीपिका को इम्प्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते।
दीपवीर की शादी के नाम से इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा बॉलीवुड का ये हॉट कपल अब तक का सबसे रोमांटिक कपल भी बन चुका है। अब इनके फैंस इनसे किस तरह इन्सपीरेशन लेते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन दीपिका और रनवीर सिंह की शादी के रिसेप्शन पर उनका लुक कैसा होगा इसके लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।