नेट ब्लाउज सिलवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, साड़ी में मिलेगा मनचाहा लुक

आप साड़ी को कभी भी पहन सकती हैं, लेकिन उसमें मनचाहा लुक तभी आता है जब ब्‍लाउज सही से सिला हो। इसलिए आज हम बताएंगे कुछ टिप्‍स जो आपको नेट ब्लाउज सिलवाते समय काम आ सकती है। 

 

  • Style Talk
  • Editorial
  • Updated - 2022-09-09, 12:40 IST
blouse k liye ye tips rakhein dhyan

साड़ी में ब्लाउज का बहुत अहम रोल होता है। आप चाहें किसी भी तरह से साड़ी को पहन लें, लेकिन मनचाहा लुक तभी मिलेगा, जब आपका ब्लाउज अच्छा बना हो, या सिला हो।आजकल महिलाएं अपने लुक को सबसे यूनिक और खूबसूरत दिखने के लिए साड़ी के साथ तरह तरह के ब्लाउज डिजाइन को ट्राई करती है।

ऐसे तो महिलाएं ब्लाउज के हर ट्रेंड को फॉलो करने में सबसे आगे रहती हैं, लेकिन वह ब्लाउज सिलवाते समय कुछ बेसिक बातों का ध्यान नहीं रखतीं, जिससे उनके ब्लाउज की फिटिंग ठीक नहीं आती है। साथ ही उनकी साड़ी का लुक भी बिगड़ जाता है। तो आइए जानें टिप्‍स

नेकलाइन

stitching tips for blouse

नेट ब्लाउज की नेकलाइन को काफी ध्यान से चुनना चाहिए। इसका चुनाव अपने फेस के शेप को देखकर करना चाहिए। नेकलाइन आपके लुक को बहुत ज्यादा अट्रैक्ट करती है। अगर आपका चेहरा गोल है, तो बोट नेक लाइन आप पर काफी अच्‍छी लगेगी और अगर आपका चेहरा चौकोर है, तो आप पर वी शेप नेक लाइन अच्छी लगेगी। इसके अलावा आप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज भी आजमा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- केवल 100 रुपए में सिंपल ब्लाउज को दें डिजाइनर लुक

डीपनेश

अगर आपको डीप नेक डिजाइन का शौक है तो याद रखें कि फ्रंट गले की गहराई बहुत ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

फिटिंग

blouse design for ladies

ब्लाउज की फिटिंग सबसे अहम चीज होती है, इसलिए ब्लाउज हमेशा किसी एक्सपर्ट दर्जी से ही सिलवाएं। साथ ही खुद जाकर उसके लिए नाप दें, अपने पहले के ब्लाउज को नाप के लिए न दें। इससे आपकी फिटिंग गलत हो सकती है। इसके अलावा ब्लाउज में अंदर इतनी गुंजाइश रखने के लिए कहें, कि अगर आपका वेट बढ़ता है तो आप उस ब्लाउज को फिर से ढीला कर सकें।

स्लीव्स

blouse silwate samy inn baton ko rakein yaad

अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो आपको कट स्लीव्स ब्लाउज नहीं पहनना चाहिए। इसमें आपके हाथ ज्यादा मोटे नजर आएंगे। कट स्लीव्स पतले लोगों पर ज्यादा अच्छा लगता है। आप इसकी बजाय फुल स्लीव्सब्लाउज, कोहनी तक स्लीव्स के ब्लाउज पहन सकती हैं। आप इसे स्टाइलिश बनवाने के लिए फ्रिल, लेस, जिप और लटकन भी लगवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्लाउज कैरी करते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP