हम सभी अपने ट्रेडिशनल लुक को आकर्षक बनाना चाहते हैं और इसके लिए हम अपने लुक को कई तरह से स्टाइल करते हैं। बदलते फैशन के दौर में आजकल शंख के डिजाइन वाली चूड़ियों और कंगन को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। देखने में यह काफी फैंसी और बोहो लुक देने में मदद करते हैं।
तीज-त्योहार की बात करें तो नवरात्रि और दुर्गा पूजा आने वाली है। इस मौके पर आप हथेली में कई तरह की शंख के डिजाइन वाली चूड़ियां और कंगन को पहन सकते हैं। तो आइए देखते हैं शंख की डिजाइन वाली चूड़ियां और मैचिंग कंगन के कुछ सेट। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-
लटकन के साथ में चूड़ियां आपको कई डिजाइन में देखने को मिल जाएंगी। इसके अलावा आप चाहें तो अपनी ही पुरानी झुमकी या केवल शंख की मदद से चेन बनाकर लटकन की तरह किसी भी पसंदीदा चूड़ी पर लगा सकती हैं। वहीं आपको मार्केट में कई अन्य हैवी डिजाइंस और देखने को मिल जाएंगे।
चूड़ियों में फैंसी डिजाइंस ढूंढ रही हैं तो इस तरह की गोटा-पट्टी लेस वाले डिजाइंस की शंख वाली चूड़ियां हथेली पर सजा सकती हैं। देखने में इस तरह की चूड़ियां काफी खूबसूरत नजर आती हैं। आप चाहें तो गोटा-पट्टी के साथ में ऊन और रिबन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
मोतियों के साथ में शंख डिजाइन की चूड़ियां आपके हाथों की शोभा बढ़ाने में मदद करेगी। इस तरह की चूड़ियों में आपको कंगन और ब्रेसलेट स्टाइल में कई मॉडर्न डिजाइंस की चूड़ियां और हाथफूल देखने को मिल जाएंगे। अगर आप नवरात्रि में इंडो-वेस्टर्न लुक कैरी कर रही हैं तो केवल एक हाथ में भी इस तरह के हाथफूल ट्राई कर सकती हैं।
आजकल मिरर वर्क ज्वेलरी ट्रेंड में है। इस तरह की ज्वेलरी के साथ में आप खुद ही से शंख के अलग-अलग डिजाइंस और कलर्स को चूड़ियों के सेट में लगाकर तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा आपको मार्केट में भी चौड़े डिजाइन के बारीकी से मिरर वर्क और शंख के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Red Choori Set Designs: नवरात्रि के त्योहार पर सोलह श्रृंगार करते वक्त जरूर पहनें लाल चूडि़यों के ये सेट डिजाइंस
अगर आपको चूड़ियों की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: everstylish, phuljhadi, meesho, kraftedwithhappiness
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।