पार्टी में जाना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब बात क्रिसमस की आती है, तो लोगों के चेहरे का रंग ही अलग होता है। दिसंबर के महीने का इंतजार ही क्रिसमस के लिए किया जाता है। इसकी तैयारियां कई सारे लोग काफी समय पहले से करना शुरू कर देते हैं। वहीं लड़कियां अपने लिए अलग-अलग डिजाइन के कपड़ों को खरीदती हैं, ताकि पार्टी में अच्छी लग सके। अगर आप भी पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं, तो इसके लिए अलग तरह के डिजाइन वाले कपड़ों को वियर करें।
आप क्रिसमस पार्टी के लिए लॉन्ग गाउन ड्रेस को वियर कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस में बेहद सुंदर डिजाइन आता है, जो वियर करने के बाद अच्छा लगता है। क्रिसमस है, तो रेड कलर ड्रेस में आपको और भी अच्छे डिजाइन वाले कपड़े मिल जाएंगे। जिसे स्टाइल करके आपका लुक अच्छा लगेगा। इसे आप कैप लगाकर वियर करें। मेकअप और हेयर स्टाइल को सिंपल रखें। आप अच्छी लगने लगेंगी।
क्रिसमस का टाइम है। इन दिनों में सबसे ज्यादा वेलवेट फैब्रिक वाले कपड़ों को पहना जाता है। लड़कियों को इस तरह के स्टाइल वाले कपड़े पहनने में भी अच्छे लगते हैं। अगर आपको भी इस तरह के कपड़ों को पहनना पसंद है, तो इसे आप क्रिसमस पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं। क्रिसमस पार्टी इससे और भी अच्छी लगेगी। मार्केट में इस तरह की ड्रेस आपको आसानी से मिल जाएगी। जिसे आप स्टाइलिश ज्वेलरी और बोल्ड मेकअप लुक के साथ वियर करें।
इसे भी पढ़ें: Bodycon Dress : बैचलर पार्टी में करना चाहती हैं रॉक तो वियर करें ये बॉडीकॉन ड्रेस, देखें डिजाइंस
पार्टी में बॉडीकॉन ड्रेस भी पहनने के बाद अच्छी लगती है। आप भी इस तरह की ड्रेस को वियर कर सकती हैं। ड्रेस को आप प्लेन डिजाइन में भी खरीद सकती हैं या प्रिंटेड और टेक्सचर डिजाइन में भी ले सकती हैं। दोनों में पार्टी लुक अच्छा लगेगा। इस तरह की ड्रेस आपको मार्केट में आसानी से मिल भी जाएगी। इस तरह की ड्रेस के साथ आपको ज्यादा एक्सेसरीज और मेकअप लुक क्रिएट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें: ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस में खुद को इस तरह करें स्टाइल
इस बार स्टाइल करें ये पार्टी वियर ड्रेस। इसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से लुक को क्रिएट करें। इससे आप भी अच्छी नजर आएंगी। साथ ही, हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credi- Myntra
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।