Choker Designs : सूट के साथ न्यू लुक पाने के लिए स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइन वाले चोकर सेट

अगर आप सूट के साथ न्यू लुक पाना चाहती हैं तो आप इसके साथ ये न्यू डिजाइन वाले चोकर सेट स्टाइल कर सकती हैं जो आपके आउटफिट को रॉयल लुक देने का काम करेंगा 

choker set latest designs

इन दिनों चोकर सेट काफी ट्रेंड में है और कई सारे आउटफिट के साथ महिलाएं इन्हें स्टाइल कर सकती हैं। वहीं अगर आप सूट पहन रही हैं तो आप इस आउटफिट के साथ भी चोकर स्टाइल कर सकती हैं. किस तरह के चोकर सेट सूट के साथ स्टाइल करने के लिए बेस्ट रहेंगे इसके लिए आप इस आर्टिकल की मदद ले सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ न्यू डिजाइन के चोकर सेट दिखा रहे हैं और ये चोकर सेट सूट के साथ न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

रूबी डिजाइनर चोकर सेट

Ruby Designer Choker Set

न्यू लुक पाने के लिए आप तरह का चोकर सेट स्टाइल कर सकती हैं। इस चोकर सेट में कुंदन वर्क और स्टोन लगाया गया है साथ ही इसमें मोती वर्क भी किया है। इस तरह के रूबी डिजाइनर वाले चोकर सेट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ हो ऑफलाइन भी आपको ये रूबी डिजाइनर चोकर सेट 500 रुपये में मिल जाएंगे।

इस चोकर सेट को आप सूट साथ ही लहंगे और साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Bangles Designs For Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर हाथों में पहनें ये लाल रंग की चूड़ियां

गोल्ड प्लेटेड चोकर सेट

Gold Plated Choker Set

आर आप सिंपल सूट पहन रही हैं तो आप इस तरह का गोल्ड प्लेटेड चोकर सेट भी स्टाइल कर सकती हैं। इस चोकर सेट में स्टोन लगे हैं साथ ही इसमें मोती वर्क भी किया हुआ है । यह चोकर आपके लुक को रॉयल देने का काम करेंगे और ये गोल्ड प्लेटेड चोकर सेट सूट के साथ वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

ये चोकर सेट आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये चोकर सेट 500 से 700 रुपये में खरीद सकती हैं।

पर्ल वर्क चोकर सेट

Pearl Work Choker Set

इस तरह पर्ल वर्क चोकर सेट भी आप सूट में रॉयल लुक पाने के लिए स्टाइल कर सकती हैं। यह चोकर में स्टोन लगा हुआ है साथ ही इसमें मोतियों का वर्क किया हुआ है। वहीं इस तरह के चोकर को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 400 से 500 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें-Red Choori Set Designs: सावन में हरी ही नहीं लाल और सुनहरी चूड़ियों के ये सेट भी आपके हाथों को देंगे खूबसूरत अंदाज

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit -jewel4u, flipkart, miranajewels

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP