नवरात्रि का पवन पर कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। ऐसे में हिंदू धर्म की महिलाएं नवरात्रि को बड़ी धूमधाम के साथ मनाने के लिए तैयारी में जुट गई है। अगर आप भी नवरात्रि के खास मौके पर श्रृंगार कर मां नवदुर्गा की पूजा आराधना करना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसी लेटेस्ट और ट्रेडिंग बिछिया डिजाइन के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आपका भी मन उन्हें खरीदने का करेगा।
ट्रेडिंग बिछिया डिजाइन
अगर इस साल चैत्र नवरात्रि के दौरान आप भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं, तो आप यह खूबसूरत सिल्वर मोर वाली बिछिया डिजाइन ऑनलाइन ऑर्डर कर खरीद सकती है। यह बिछिया आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ आपके पूरे लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेगी। आप चाहें तो इस बिछिया का फोटो दिखाकर अपनी नजदीकी दुकान से भी इसे मंगवा सकती है।
स्टाइलिश सिल्वर गोल फ्लावर डिजाइन
चेहरे को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ आप इस चैत्र नवरात्रि में अपने पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए यह स्टाइलिश सिल्वर गोल फ्लावर डिजाइन बिछिया ट्राई कर सकती हैं। यह आपको मॉडर्न लुक देने में मदद करेगी और एक जैसी बिछिया पहनने के बजाय आप इसे पहनकर अपना जलवा बिखेर सकती हैं। यह बिछिया आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें:Stone Designs Toe Ring: पैरों में पहनने के लिए खरीदें ये बिछिया, देखें डिजाइंस
मिनी फ्लावर सिल्वर जयपुरी बिछिया
चैत्र नवरात्रि के दौरान आप भी सोलह श्रृंगार कर रही हैं, तो पुराने बिछिया पहनने के बजाय आप यह मिनी फ्लावर सिल्वर जयपुरी बिछिया डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप न सिर्फ अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं, बल्कि इस बिछिया डिजाइन को देखकर आपके मोहल्ले की महिलाएं भी उनकी तारीफ करेगी। यह बिछिया आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी।
गोल आकर की फूलों वाली बिछिया डिजाइन
अगर आप भी कुछ यूनिक और सबसे हटकर अपने लुक को क्रिएट करना चाहती है, तो साड़ी के साथ पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए आप यह जयपुरी सिल्वर गोल आकर की फूलों वाली बिछिया डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप अपने पैरों को खूबसूरत बना सकती हैं और स्टाइलिश लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। यह बिछिया आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें:Toe Ring Designs: बदलनी है अपनी बिछिया तो इन डिजाइंस को करें ट्राई, पैर नजर आएंगे सुंदर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-pinterest/Ruby/life.profiles/etsy.com/MANU
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों