बॉलीवुड स्टार्स स्टाइलिश हैं लेकिन उनके बच्चे उनसे भी ज्यादा स्टाइलिश बन रहे हैं। शाहरुख खान का बेटा अबराम हो या फिर करीना का बेटा तैमून और शाहिद की बेटी मीशा ये सारे स्टार्स अपने बच्चों को एक जैसे ही कपड़े पहनाते हैं। कपड़ों का फैशन जिस तरह से यंगस्टर्स में पॉपुलर रहता है वैसे ही बच्चे भी कम स्टाइलिश नहीं दिखते। बॉलीवुड स्टार्स अपने बच्चों को कैसे कपड़े पहनाते हैं आइए आपको दिखाते हैं।
करीना कपूर और सैफ अली खान का बेटा तैमूर अभी से सुपरस्टार बन चुका है। मीडिया उनके बाहर निकलने का इंतज़ार करती रहती हैं। करीना अपने बेटे तैमूर को ज्यादातर एक ही तरह के कपड़े पहनाती हैं। करीना कपूर के बेटे की तरह बॉलीवुड के सारे स्टार किड्स भी स्ट्राइप आउटफिट्स ही पहनते हैं। वैसे आपको ये भी बता दें कि पटौदी के छोटे नवाब तैमूर अली खान का जन्म 20 दिसंबर 2016 को मुम्बई में हुआ था। तब से आज कर तैमूर क्या पहनते हैं से लेकर कहां जाते हैं इन सारी बातों पर ना सिर्फ मीडिया की बल्कि फैँस की भी नज़र रहती है।
अबराम पापा शाहरुख खान से कम बड़े सुपरस्टार नहीं है। कुछ साल पहले 27 मई 2013 को जब अबराम इस दुनिया में आए थे तो पूरी मीडिया में इसकी सुर्खयां छायी रही थी। बॉलीवुड स्टार किड्स को उनके फैंस से कुछ ज्यादा ही प्यार मिलता है। अबराम अपने पाप के साथ जब क्रिकेट मैच देखने गए थे तब उन्होंने भी व्हाइट एंड ब्लू स्ट्राइप वाली टी-शर्ट ही पहनी थी। ये एक ही मौका नहीं है अबराम कई बार इसी तरह की सेम स्ट्राइप वाली टी-शर्ट में कई बार नज़र आते हैं। अब अबराम के ऊपर स्ट्राइप वाले कपड़े उनके पापा शाहरुख को ज्यादा पसंद आते हैं या उनकी मम्मी गौरी खान को ये तो नहीं पता लेकिन अबराम इस तरह के कपड़ों में काफी खूबसूरत नज़र आते हैं।
Read more: बॉलीवुड के 8 सुपरक्यूट भाई-बहन, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे 'भई Wah'!
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी के अगले साल ही उनके घर खुशखबरी आ गई थी। मीशा का जन्म 26 अगस्त 2016 में हुआ। शाहिद की शहज़ादी मीशा भी बॉलीवुड के दूसरे स्टार किड्स तैमूर और अबराम की तरह स्ट्राइप वाली टी-शर्ट पहनती हैं। पापा के साथ जब मीशा होती है तो उनकी स्माइल और भी बड़ी हो जाती है।
Read more: 2 साल से भी छोटी मीशा कपूर ने ऐसे किया अपनी मम्मी 'मीरा कपूर का स्पा'
शिल्पा शेट्टी स्टाइल की क्वीन हैं और उनका बेटा वही करता है जो उनकी मम्मी कहती हैं। शिल्पा शेट्टी तो अपने बेटे को टी-शर्ट से लेकर पैरों में सॉक्स तक सब स्ट्राइप वाले डिज़ाइऩ की ही पहनाना पसंद करती हैं। वियान राज कुन्द्रा का जन्म 21 मई 2012 को हुआ था तब से अब तक शिल्पा ने ऐसा कोई भी फैशन नहीं है जो बॉलीवुड के दूसरे स्टार किड्स ने फोलो किया हो और वियान ने ना किया हो।
स्टार किड्स की इस लिस्ट में सबसे बड़े आजाद है। ये तो सब जानते हैं कि आमिर खान और किरव राव के बेटे का जन्म 5 दिसंबर 2011 को सेरोकेसी से हुआ था। आजाद आमिर खान के तीसरे बच्चे हैं। उनके पहले दो बच्चे उनकी पहली पत्नी रीना से हैं जो अब काफी बड़े हो चुके हैं। आमिर खान के नन्हे शहज़ादे भी बॉलीवुड के और स्टार किड्स की तरह ही कपड़े पहनना पसंद करते हैं। उन्हें भी स्ट्राइप वाली टी-शर्ट्स पहनने का शौक है।