अपनी वॉर्डरोब कलेक्शन में ऐड करें बोहो बैग्स, देखें डिजाइंस

 अगर आपको कुछ में कुछ क्रिएटिव ऐड करना है, तो इसके लिए आप बोहो बैग्स को स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, वॉर्डरोब में इसे ऐड कर सकती हैं। 
image

जब भी आप कहीं बाहर जाते हैं, तो सबसे पहले अपना बैग पैक करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम सभी जरूरत का सामान अपने बैग में रखकर आसानी से ले जाते हैं। लेकिन कई बार होता है कि वो बैग हमारे आउटफिट के साथ नहीं जाता है। ऐसे में आप बोहो बैग्स को अपनी कलेक्शन में ऐड करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह के बैग हर आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं। साथ ही, जब ये हर कलर के साथ चल जाते हैं। इस तरह के बैग्स आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इससे आपका लुक और भी सुंदर लगेगा।

इवल आई डिजाइन वाला बैग

Evil bags

अगर आपको इवल आई अपने आसपास रखना पसंद है, तो ऐसे में आप इसी डिजाइन के बैग को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के बैग में आपको इवल आई का प्रिंट मिलेगा। ये आपको छोटे और बड़े दोनों तरह के डिजाइन में मिल जाएंगे। इस तरह के बैग में आप हर तरह के सामान को कैरी कर सकती हैं। इससे आप कहीं भी घूमने जाएंगी, तो इसे कैरी कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के बैग आपको 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे। इससे आपको हर आउटफिट के साथ अलग-अलग बैग कैरी करने को नहीं मिलेगा।

छोटा बोहो बैग डिजाइन

Small boho bag

अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन के लिए बैग कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरह के बैग को कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको छोटे बोहो बैग्स में अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे। इसमें घूंघरू के साथ-साथ सिक्के का डिजाइन मिलेगा। इससे आपका बैग अच्छा लगेगा। इस तरह के बैग आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। जिसे आप हर आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। ये आपको 200 से 400 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Potli Bags Designs: सूट के साथ कैरी करें ये पोटली बैग्स, देखें डिजाइंस

स्लिंग बोहो बैग

Sling boho bags

अगर आप किसी वेकेशन पर घूमने जा रही हैं, तो ऐसे में आप स्लिंग बोहो बैग को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के बैग में आपको एम्ब्रॉयडरी वर्क मिलेगा। साथ में चेन की पट्टी मिलेगी। इससे आप आसानी से बैग को साइड स्लिंग की तरह कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक और भी अच्छा दिखाई देगा। मार्केट में इस तरह के बैग आपको 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: आखिर भूरे रंग के ही क्यों होते हैं पेपर शॉपिंग बैग्स? इसके पीछे है बड़ा कारण

इस बार अपनी वॉर्डरोब कलेक्शन में ऐड करें ये बैग डिजाइंस। इस तरह के बैग दिखने के साथ-साथ स्टाइल करने के बाद अच्छे लगते हैं। आपको इन बैग्स को जरूर ट्राई करना चाहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram- Boho_bags__

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP